Ranchi: राज्य सरकार ने वाणिज्यकर सचिव अमिताभ कौशल सहित 15 IAS अधिकारियों को प्रोन्नति दी है. सरकार ने जिन अधिकारियों को प्रोन्नत किया है, उसमें पांच को अपर सचिव सात को विशेष सचिव, एक को सचिव,एक को आयुक्त और एक को प्रधान सचिव के पद पर प्रोन्नत किया है.
कार्मिक विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. सभी प्रोन्नत अधिकारी फिलहाल अपने पद पर ही पदस्थापित रहेंगे. प्रधान सचिव गृह कारा वंदना डाडेल और मस्तराम मीणा को अपर मुख्य सचिव में प्रोन्नत कर दिया गया है. लेकिन दोनों फिलहाल अपने पद पर ही बने रहेंगे.
प्रधान सचिव बने- अमिताभ कौशल
आयुक्त में प्रोन्नत- अमित कुमार
सचिव में प्रोन्नत - आकांक्षा रंजन
विशेष सचिव में प्रोन्नत- नितिश कुमार सिंह, प्रेरणा दीक्षित, शशि प्रकाश सिंह, उत्कर्ष गुप्ता, हेमंत सती, कुमार ताराचंद, कीर्तिश्री जी
अपर सचिव में प्रोन्नत - श्रुति राजलक्ष्मी, रवि कुमार, दीपेश कुमारी, सुलोचना मीना, प्रांजल ढांढा
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment