Ranchi: सिमडेगा जिले की रहने वाली नीलिमा कांत मिंज ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर अपने पति की मौत को विभागीय अधिकारियों की प्रताड़ना का नतीजा बताया है. नीलिमा के अनुसार, उनके पति कृषि विभाग, सिमडेगा में कार्यरत थे.
पिछले कुछ महीनों से विभाग के कुछ अधिकारी उन्हें लगातार अनावश्यक रूप से स्पष्टीकरण पत्र भेज रहे थे और काम को लेकर दबाव बना रहे थे. उन्होंने बताया कि बार-बार की पूछताछ और दबाव के कारण उनके पति गंभीर मानसिक तनाव में आ गए थे.
नीलिमा ने पत्र में लिखा कि 4 नवंबर 2025 को मानसिक तनाव की वजह से उनके पति की तबीयत अचानक बिगड़ गई. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. उन्होंने कहा कि अगर अधिकारियों ने इस तरह परेशान नहीं किया होता, तो उनके पति आज जीवित होते.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सिमडेगा के उपायुक्त (डीसी) और झारखंड पुलिस मुख्यालय को पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने आश्वासन दिया है कि अगर जांच में प्रताड़ना की पुष्टि होती है, तो दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment