Search

घंटेभर की बारिश और बड़ा तालाब रोड में घुटनाभर पानी, निगम अतिक्रमण अभियान में मशगूल

Ranchi: आज शाम महज एक घंटे की बारिश ने रांची के बड़ा तालाब रोड की हालत फिर से बयां कर दी है. बारिश के कुछ ही मिनटों के भीतर बड़ा तालाब रोड खुद भी तालाब में तब्दील हो गया. इस दौरान कुछ लोग तो उसी पानी में फंस गये और घुटनाभर पानी में किसी तरह होकर निकले. इतना ही नहीं उस रोड में वाहन बीच रास्ते में ही बंद हो गए और लोगों को पानी में घुसकर निकलना पड़ा.


स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह कोई पहली बार नहीं है. हर बार बारिश होती है, हर बार यही हाल होता है. रोड पर पानी भर जाता है और बाइक, स्कूटर सब बंद पड़ जाते हैं. 

Uploaded Image


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक तरफ की सड़क पूरी तरह बंद हो गई है और यदि कोई वाहन चालक अनजाने में उस दिशा में चला जाए, तो उसका फंसना तय है. कई बाइक सवारों को पानी में धंसते देखा गया, जिन्हें राहगीरों की मदद से बाहर निकाला गया.

 

ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह फेल


इस क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या खराब ड्रेनेज व्यवस्था है. कई वर्षों से स्थानीय लोग इसकी शिकायत करते आ रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. बारिश का पानी न निकल पाने के कारण यह इलाका हर बार बारिश में जलमग्न हो जाता है.

 

प्रशासन पर उठ रहे सवाल


लोगों का कहना है कि समाचार पत्रों और सोशल मीडिया पर खबरें तो आती रहती हैं. लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते. हम सरकार से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि इस कष्ट का कोई समाधान निकले, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिलता है.


हर बार बारिश में इस रोड का यहीं हाल रहता है. इस एरिया के रहने वाले लोग और दुकानदार से लेकर राहगीर तक परेशान रहते हैं. निगम ने पानी भरने पर तुरंत टीम के पहुंचकर मदद देने का आश्वासन दिया था. लेकिन इन दिनों निगम सिर्फ अतिक्रमण अभियान में ही मशगूल है. लोग इस पानी में कैसे जाएंगे या जलजमाव रोकने के क्या उपाय हो सकते हैं, इससे निगम को कोई वास्ता दिखता नहीं है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp