Search

शिक्षा में नवाचार की दिशा में DIET रातू में महत्वपूर्ण प्रशिक्षण सत्र

Ranchi : गुरूवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) रातू रांची में ULLAS न्यू इंडिया साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत एक प्रेरणादायक प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया जिसमें जिले के सभी प्रखंडों से डीआरजी और सीआरपी जैसे शिक्षा पदाधिकारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया.

 

कार्यक्रम की शुरुआत जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गई. उन्होंने प्रशिक्षण का औपचारिक शुभारंभ करते हुए रांची जिले को वर्ष 2027 तक पूर्ण साक्षर बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई और इस लक्ष्य को प्राप्त करने में आने वाली चुनौतियों एवं उनके संभावित समाधान पर प्रकाश डाला. मास्टर ट्रेनर संजय झा एवं जयंती कुमार ने उल्लास कार्यक्रम के उद्देश्यों संरचना एवं क्रियान्वयन रणनीतियों पर विस्तृत जानकारी साझा की.

 

राज्य संसाधन व्यक्ति जावेद अख्तर ने प्रशिक्षण सत्र को और भी समृद्ध करते हुए कार्यक्रम को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव एवं मार्गदर्शन प्रदान किया.

 

यह आयोजन एक सशक्त साक्षर एवं आत्मनिर्भर रांची के निर्माण की दिशा में सामूहिक और समुदाय आधारित शैक्षिक प्रयासों को प्रेरणा देने वाला कदम सिद्ध हुआ.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp