Search

श्री राधा कृष्ण मंदिर पुंदाग में कृष्ण बीतक कथा का समापन

Ranchi : पुंदाग स्थित श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर परिसर में पांच दिवसीय श्री कृष्ण बीतक कथा का गुरूवार को समापन हो गया. मंदिर परिसर दिनभर भक्ति रस में सराबोर रहा. यह आयोजन संत शिरोमणि स्वामी सदानंद जी महाराज के सानिध्य में संपन्न हुई. कथा के पांचवें कथा वाचिका विदुषी साध्वी मीणा महाराज उपस्थित थी. इन्होंने स्वामी महामती प्राणनाथ जी और राजा छत्रसाल जी के आध्यात्मिक मिलन का वर्णन प्रस्तुत किया.

 

दो महान आत्माओं का नहीं, बल्कि धर्म और कर्म, भक्ति और शक्ति के संगम का प्रतीक है


उन्होंने बताया कि यह मिलन केवल दो महान आत्माओं का नहीं, बल्कि धर्म,कर्म, भक्ति और शक्ति के संगम का प्रतीक है. साध्वी जी ने बताया कि कैसे स्वामी जी ने राजा छत्रसाल को आत्मज्ञान की ओर अग्रसर किया. उन्हें धर्म युद्ध के लिए प्रेरित किया.
 

श्रीकृष्ण के बाल लीलाओं से लेकर महाभारत के प्रसंग को सुनकर भावक हुए श्रद्धालू

 

साध्वी मीणा महाराज ने श्रीकृष्ण के बाल लीलाओं के बारे में बताया. इसके साथ ही साथ महाभारत के युद्ध भूमि में दिए गए गीता उपदेशों के प्रसंगों को भी सुनाया गया. श्रीकृष्ण की दिव्यता की झलकिया प्रस्तुत किए. 

 

श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम...भक्ति से झूमे श्रद्धालू
 

विदुषी साध्वी पूर्णा महाराज ने भजनो से वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया. श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम, प्रेम रंग में रंग दे सांवरिया जैसे भजन प्रस्तुत किए..इस गायन से पूरा परिसर झूम उठा.
 

श्रद्धालुओं के बीच सामूहिक आरती एवं प्रसाद वितरण हुआ
                         

कार्यक्रम का समापन सामूहिक आरती के साथ की गई. भक्तों के बीच प्रसाद वितरण हुआ. आरती के दौरान मंदिर परिसर दीपों की रोशनी से जगमग हो गया. ट्रस्ट के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने कहा कि श्री राधा कृष्ण मंदिर पुंदाग में बड़े धूमधाम आयोजन की गया. जब भक्ति, ज्ञान और सेवा का संगम होता है, तब वहां केवल धर्म नहीं, बल्कि दिव्यता स्वयं अवतरित होती है.

 

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद 


इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, निर्मल जालान, सचिव मनोज चौधरी, सज्जन पाड़िया, शिव भगवान अग्रवाल, संजय सर्राफ, मधु जाजोदिया, पूरणमल सर्राफ, झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के वरीय उपाध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार, महामंत्री विनोद कुमार जैन, श्री माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष किशन साबू, सचिव नरेंद्र लखोटिया, अग्रवाल सभा के सह मंत्री निर्मल बुधिया, श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष मुकेश काबरा, वासुदेव भाला, मनीष सोनी, मनीष जालान, अभय कुमार, विष्णु सोनी समेत अन्य मौजूद थे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp