Ramgarh : रामगढ़ डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने अंचल कार्यालयों में भूमि से जुड़े लंबित मामलों पर संज्ञान लिया है. उन्होंने ने जिले के सभी सीओ को प्रत्येक कार्य दिवस पर अंचल कार्यालय में रहकर लोगों की समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया है.
डीसी की ओर से जारी निर्देश के अनुसार, सभी सीओ को प्रत्येक कार्य दिवस दोपहर 1:00 से 3:00 बजे तक अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर आम जनों की भूमि से संबंधित समस्याओं का समाधान करना है.यदि किसी कारणवश कार्यालय में उपस्थित रहने में असमर्थ हैं, तो इसकी सूचना एक दिन पहले अंचल कार्यालय के सूचना पट्ट पर प्रदर्शित करनी होगी. साथ ही प्रत्येक दिन प्राप्त शिकायतों अथवा मामलों के निष्पादन की रिपोर्ट रोज शाम 6:00 बजे तक अपर समाहर्ता कुमारी गीतांजलि को ईमेल या वाट्सएप के माध्यम से भेजनी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment