Search

राष्ट्रपति के धनबाद दौरे से एक दिन पहले हुआ ट्रायल रन व हेलीकॉप्टर लैंडिंग का अभ्यास

Dhanbad : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को धनबाद आएंगी. वह यहां आईआईटी-आईएसएम के 45वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी. जिला प्रशासन ने सुरक्षा समेत सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. उनके दौरे से एक दिन पहले गुरुवार को बरवाअड्डा एयरपोर्ट से लेकर आईआईटी-आईएसएम तक का ट्रायल रन और एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग व टेक-ऑफ का सफल परीक्षण किया गया.

कारकेड ट्रायल में शामिल हुए 50 से अधिक वाहन

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर डीसी आदित्य रंजन व एसएसपी प्रभात कुमार के नेतृत्व में एयरपोर्ट से लेकर दीक्षांत समारोह स्थल तक वीवीआईपी कारकेड के साथ ट्रायल रन का पूर्वाभ्यास किया गया. ट्रायल रन में पायलट कार, वीवीआईपी कार, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड सहित 50 से अधिक वाहन शामिल थे. इससे पहले डीसी और एसएसपी ने सभी वाहन चालकों को प्रोटोकॉल से जुड़े निर्देश दिए और सख्ती से पालन करने को कहा.

बरवाअड्डा एयरपोर्ट पर एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग और टेक-ऑफ का सफल ट्रायल भी किया गया. आईआईटी-आईएसएम पहुंचने पर डीसी ने मुख्य समारोह स्थल, प्रदर्शनी क्षेत्र, फोटोशूट गैलरी, राष्ट्रपति के लिए विश्राम कक्ष, प्रेसिडेंट सुइट, वीआईपी पार्किंग, प्रवेश व निकास द्वार, स्टेज एरिया और अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद वापसी में दुबारा आईआईटी-आईएसएम से एयरपोर्ट तक ट्रायल रन किया गया. मौके पर बोकारो जोन के आईजी क्रांति कुमार गड़देशी, डीडीसी सादात अनवर, नगर आयुक्त रविराज शर्मा, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, एसडीओ राजेश कुमार, डीआरडीए निदेशक राजीव रंजन, डीटीओ दिवाकर सी. द्विवेदी, सिविल सर्जन डॉ. आलोक विश्वकर्मा सहित कई प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp