Search

इस साल अतिवृष्टि हुई है, सदन में होगी सार्थक चर्चा : सीएम

Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि बारिश के बीच मॉनसून सत्र आहुत किया गया है. स्पीकर से इसकी तिथि मुकर्रर कर दी है. यह सत्र काफी महत्वपूर्ण होने जा रहा है. सभी सदस्यों ने अतिवृष्टि को करीब से देखा है. वे सार्थक चर्चा के साथ अपनी बातों को रखेंगे.

 

सीएम गुरूवार को स्पीकर द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बीद मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि शहर के हों या गांव के लोग सरकार जनता के प्रति संवेदनशील है. उम्मीद करते हैं कि विपक्ष भी सरकार को सहयोग करेगा. 

 

कामना करते हैं गुरुजी जल्द ठीक हों

 

गुरुजी के तबियत के सवाल पर सीएम ने कहा कि वे हॉस्पिटल में हैं. कामना करते हैं कि वे जल्द से जल्द ठीक हों. फिलहाल डॉक्टरों ने स्पष्ट रूप से नहीं कहा है कि कितना वक्त लगेगा. वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं. ऑपरेशन सिंदूर के सवाल पर कहा कि यह देश का विषय है. देश के सर्वोच्च मंदिर में इसकी च्रचा हो रही है. यह अच्छी बात है. 

 

विधायकदल की बैठक में तय होगा मुद्दाः बाबूलाल एजेंडा तय

 

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा विधायक दल की बैठक एक अगस्त को आयोजित की जाएगी. इस बैठक में पार्टी मानसून सत्र के लिए अपने एजेंडे को अंतिम रूप देगी. मरांडी ने कहा कि विपक्ष सरकार को कई मुद्दों पर घेरेगा और उसके कामकाज को लेकर सवाल उठाएगा.

 

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा हमेशा से सरकार के कामकाज को लेकर सवाल उठाती रही है. पार्टी के विधायक सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों की आलोचना करते रहे हैं और जनता के हितों की रक्षा के लिए काम करते हैं. भाजपा मानसून सत्र के लिए पूरी तरह से तैयार है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp