Search

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, अत्याचार निवारण की मांग की

Ranchi :  भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किशुन कुमार दास ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. सौंपे गए ज्ञापन के जरीए मोरचा ने  राज्यपाल से राज्य में अनुसूचित जाति समाज पर हो रहे लगातार अत्याचारों के निवारण की मांग की. साथ ही समाज की समस्याओं को गंभीरता से रखते हुए कई अहम सुझाव भी दिए.

 

Uploaded Image

 

क्या है मांगे

 

1. झारखंड में अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की शीघ्र नियुक्ति की जाए.

2. अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम का गठन किया जाए.

3. अनुसूचित जाति समाज के लिए परामर्शदात्री परिषद का गठन किया जाए.

4. रांची नगर निगम में महापौर पद को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया जाए.

5. राज्य के प्रत्येक जिले में अनुसूचित जाति छात्रावास का निर्माण कराया जाए.

6. अनुसूचित जाति वर्ग के मेधावी छात्रों को विदेशों में उच्च शिक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहयोग एवं अवसर दिया जाए.

7. बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा झारखंड विधानसभा परिसर और रांची हाईकोर्ट में स्थापित की जाए

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp