Search

कुवैत से झारखंडी प्रवासी श्रमिक रामेश्वर महतो का पार्थिव शरीर रांची पहुंचा

Ranchi: झारखंड सरकार के श्रम विभाग एवं राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष, रांची की सक्रिय पहल से कुवैत में दिवंगत प्रवासी श्रमिक रामेश्वर महतो का पार्थिव शरीर गुरुवार अपराह्न 3:45 बजे रांची स्थित बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पर लाया गया. हवाई अड्डा पर मृतक के पुत्र किशोर महतो एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने पार्थिव शरीर को प्राप्त किया.


राज्य सरकार के निर्देशानुसार, जिला प्रशासन द्वारा शव को हजारीबाग जिले के उनके पैतृक गांव बंडखरो (प्रखंड विष्णुगढ़) तक पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है.


विदेश में कार्यरत प्रवासी श्रमिकों की सहायता के लिए गठित राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष को मृतक की पत्नी प्रमिला देवी द्वारा 19 जून 2025 को पार्थिव शरीर की स्वदेश वापसी के लिए अनुरोध किया गया था. 


इसके बाद भारतीय दूतावास, कुवैत और रांची स्थित प्रवासी संरक्षक (Protector of Emigrants) के साथ समन्वय स्थापित कर प्रक्रिया आरंभ की गई.
रामेश्वर महतो कुवैत स्थित M/s IMCO Engineering & Construction Company में पिछले 12 वर्षों से कार्यरत था. 15 जून 2025 को हृदय गति और श्वसन क्रिया रुकने के कारण उनका निधन हो गया था. 


प्रारंभ में परिजनों ने अंतिम वेतन भुगतान के बिना पार्थिव शरीर स्वीकार करने से इनकार कर दिया था, जिससे प्रक्रिया में विलंब हुआ. 27 जुलाई को सहमति प्राप्त होने के बाद 28 जुलाई से औपचारिक प्रक्रिया प्रारंभ की गई. राज्य सरकार की संवेदनशीलता और प्रशासनिक तत्परता के चलते यह वापसी संभव हो सकी है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp