Search

Weather Alert: झारखंड में सक्रिय है मॉनसून, अगले 5 दिन इन जिलों में भारी बारिश

Ranchi: झारखंड में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय है. मौसम विभाग ने झारखंड के उत्तरी-मध्य एवं उत्तर-पूर्वी भागों के कुछ जिलों में भारी वर्षा की संभावना जताई है. 1 अगस्त यानि शुक्रवार को हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, देवघर और दुमका जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इन जिलों में तेज हवाओं के साथ वर्षा और वज्रपात होने की भी संभावना है. हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है.


मॉनसून ट्रफ का असर


मॉनसून ट्रफ अभी राजधानी रांची से गुजर रहा है, जिसकी वजह से राज्य में बारिश जारी रहने की संभावना है. इसके अलावा बंगाल और उससे सटे बांग्लादेश में चक्रवात बना हुआ है, जिससे आने वाले दिनों में भी बारिश जारी रहेगी.


झारखंड में मॉनसून की स्थिति


31 जुलाई 2025 तक का मौसम विभाग का रिकॉर्ड बताता है कि मॉनसून के इस सीजन में अब तक 508.2 मिलीमीटर की बजाय 760.7 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है, जो सामान्य से 50 फीसदी अधिक है. यानी झारखंड में मानसून सामान्य से डेढ़ गुणा ज्यादा बरस चुका है.

 

राजधानी रांची का मौसम


राजधानी रांची में शुक्रवार को आसमान में बादल छाये रहेंगे और दो बार या इससे अधिक बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. रांची का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की संभावना है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp