Ranchi: मॉनसून सत्र को लेकर गुरुवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. इसमें मॉनसून सत्र के दौरान सरकार की रणनीति और विपक्ष के हमलों का सामना करने की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई.
बैठक के बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने मीडिया से बातचीत की और सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी. कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि पार्टी सरकार के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी और विपक्ष के हमलों का सामना करेगी.
एसआईआर संबोधन पर प्रस्ताव
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राज्य में जातिगत असमानता और सामाजिक सम्मान के मुद्दों को उठाते हुए एसआईआर जैसे संबोधन का औपचारिक रूप से प्रयोग न हो, इसके लिए विधानसभा में एक विशेष प्रस्ताव लाया जाएगा. प्रदीप यादव ने कहा कि यह विषय गठबंधन विधायक दल की बैठक में भी प्रमुखता से उठाया जाएगा, ताकि साझा सहमति से इसे सदन में प्रस्तुत किया जा सके.
विपक्ष के आरोपों का जवाब देने की तैयारी
कांग्रेस विधायक दल ने तय किया है कि मॉनसून सत्र के दौरान विपक्ष के हर आरोप का मजबूती से जवाब दिया जाएगा. सरकार की उपलब्धियों और नीतियों का पूरा समर्थन करते हुए विपक्ष के दुष्प्रचार का डटकर मुकाबला किया जाएगा. बैठक में सभी कांग्रेस विधायकों ने एकजुट होकर सत्र के लिए तैयार रहने का संकल्प लिया. सकारात्मक व प्रभावशाली भूमिका निभाने पर जोर दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
                
                                        

                                        
Leave a Comment