Ranchi : बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपित बांग्लादेशी मूल की महिला रोनी मण्डल ने झारखंड हाईकोर्ट से जमानत की गुहार लगाई है. उसने अपने अधिवक्ता के माध्यम से हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है.
इससे पहले रोनी मण्डल ने राची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट में अपनी जमानत के लिए गुहार लगाई थी. लेकिन कोर्ट ने उसे जमानत देने से इनकार करते हुए उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी.
जिसके बाद रोनी मंडल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़े इस मामले में रोनी मंडल, समीर चौधरी, पिंटू हलधर और पिंकी बासु को ED ने गिरफ्तार किया है. उक्त सभी के खिलाफ ED ने PC (प्रोसिक्यूशन कंप्लेन) भी दाखिल की है.
Leave a Comment