Search

संसद में जारी गतिरोध समाप्त करने की पहल, लोकसभा स्पीकर ने ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई

New Delhi  :  लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने संसद में पिछले पांच दिनों से लगातार जारी गतिरोध समाप्ती करने के लिए अपने कक्ष में आज शुक्रवार को ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई. दोपहर 12:30 बजे सर्वदलीय बैठक शुरू हुई.

 

 
जान लें कि इस मॉनसून सत्र में लोकसभा और राज्यसभा में बिहार में चल रहे वोटर लिस्टठ पुनरीक्षण के मुद्दे पर गतिरोध जारी है. ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाक युद्ध में डोनाल्ड ट्रंप के सीज फायर के दावे पर संसद में बवाल जारी है.  इस वजह से दोनों सदन की कार्यवाही बार-बार स्थ गित करना पड़ रही है. लोकसभा में जारी गतिरोध खत्मक होने का नाम ही नहीं ले रहा है. 


एक खबर और है कि संसद को सुचारू रूप से चलाने के लिए संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे से पार्लियामेंट में स्थित उनके कमरे में मुलाकात की है. इस मौके पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी मौजूद थे. रिजिजू के साथ अर्जुन राम मेघवाल भी खरगे से मिलने गये थे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp