Ranchi : जेपीएससी-2 घोटाले के सिलसिले में ईडी द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के बाद फर्जी तरीके से अफसर बनने वालों के सामने नई परेशानी सामने आने वाली है. कुछ अफसरों ने भ्रष्टाचार के तमाम फाटक सिग्नल को तोड़ते हुए करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित कर ली है. ईडी द्वारा मनी लांड्रिंग की जांच शुरू होने के बाद इन अफसरों के निवेश भी जांच के दायरे में आ जाएंगे.
एक सूत्र ने दावा किया है कि एक अफसर जो सीबीआई का चार्जशीटेड है, उसने हजारीबाग में करोड़ों रुपये की जमीन खरीदी है. हजारीबाग के रामनगर में करीब डेढ़ एकड़ जमीन के अलावा हरनगंज में भी जमीन में निवेश किया है. इसके अलावा बिहार में भी निवेश की चर्चा है. अधिकांश निवेश पत्नी के नाम पर की है. अब यह निवेश ईडी की जांच के दायरे में आ सकता है.
इसी तरह कई अन्य अफसरों ने भी अकूत संपत्ति अर्जित की है, जो अब ईडी जांच के दायरे में आ जाएंगे. संभव है कि तथ्य सामने आने के बाद ईडी राज्य सरकार और केंद्रीय एजेंसियों को भी इस बारे में जानकारी साझा करे. इस तरह ऐसे अफसर एक तरफ तो चार्जशीटेड अधिकारी माने जाएंगे, वहीं दूसरी तरफ अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित करने के मामले में भी दागी के रूप में पहचाने जाएंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment