Palamu : जिले के नवाजयपुर थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना हुई है. जहां 65 वर्षीय वृद्ध महिला को एक व्यक्ति ने अपने हवस का शिकार बनाया है. वृद्ध महिला के साथ एक व्यक्ति ने दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया है. महिला का कराया गया मेडिकल जांच.
शौच के लिए गयी महिला से दुष्कर्म
बताया जा रहा है कि महिला घर से शौच करने के लिए निकली थी. तभी घात लगाये एक व्यक्ति ने उसे अपने हवस का शिकार बना लिया. महिला ने बताया कि आरोपी पहले महिला को गांव से दूर ले गया. जहां उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया. जिसके बाद महिला ने थाने में इसकी लिखित शिकायत की. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है.
आरोपी ऑटो चालक है
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी व्यक्ति ऑटो चालक है. और अंडे बेचने का भी काम करता है. पुलिस ने महिला का मेडिकल जांच करवाया. लेकिन अभी रिपोर्ट आने बाकी है. रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पायेगा. फिलहाल पुलिस मामले को दर्ज कर आगे की जांच में जुट गयी है.