New Delhi : इंडस्ट्रीयलिस्ट मुकेश अंबानी के छोटे पुत्र अनंत अंबानी अंतर्राष्ट्रीय जगत की सुर्खियों में है. अनंत अंबानी ने अमेरिका में आयोजित हुए अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड हासिल किया है. यह पुरस्कार वनतारा के माध्यम से वन्यजीव संरक्षण और पशु कल्याण के क्षेत्र में किये जा रहे उल्लेखनीय कार्यों के लिए मिला है.
अहम बात यह है कि अनंत अंबानी इस सम्मान को पाने वाले सबसे कम उम्र के युवा और पहले एशियाई व्यक्ति बन गये हैं. इस सम्मान की कीमत इसलिए बढ़ जाती है कि यह अवॉर्ड अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी, बिल क्लिंटन सहित हॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों और कई वैश्विक नेताओं को दिया जा चुका है.
अनंत अंबानी को जैसे ही सम्मान दिये जाने की घोषणा हुई, दुनिया में वनतारा के कार्यों की चर्चा होने लगी. बता दें कि वनतारा आज दुनिया के सबसे अनूठे और बड़े वन्यजीव संरक्षण प्रोजेक्ट्स में शुमार है.
वनतारा के बारे में बता दें कि यहं घायल, बीमार और संकटग्रस्त जानवरों को नयी जिंदगी दी जाती है. यहां विलुप्त होती प्रजातियों को बचाने और उन्हें फिर से सुरक्षित माहौल में लौटाने के लिए लगातार वर्कआउट किया जाता है.
अवार्ड को स्वीकार करने के क्रम में अनंत अंबानी ने कहा, यह सम्मान मुझे सर्वभूत हित यानी सभी जीवों की भलाई के रास्ते पर और मजबूती से आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है. कहा कि जानवरों से हम जीवन में संतुलन और संवेदनशीलता सीखते हैं.वनतारा का जिक्र करते हुए कहा कि उनका मकसद हर जीव को सम्मान, देखभाल और बेहतर जिंदगी प्रदान करना है.
अहम बात यह है कि कार्यक्रम के आयोजक ग्लोबल ह्यूमन सोसाइटी ने अनंत अंबानी और वनतारा की जमकर सराहना की. कहा कि वनतारा महज एक रेस्क्यू सेंटर नहीं, बल्कि जानवरों के इलाज, देखभाल और संरक्षण यानी तीनों चीजों को एक साथ जोड़ने वाला एक अनूठा मॉडल है.
कार्यक्रम में वन्यजीव संरक्षण से जुड़े डॉ जॉन पॉल रोड्रीगेज़, स्ट्रीट, थॉमस श्मिड, डॉ. माइकल एड्केसन, मैथ्यू जेम्स, विलियम, कैथलीन डुडजिंस्की सहित अन्य उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment