: फाइनांस की कार लेकर किस्त जमा नहीं करने पर कार लूट का लगाया आरोप, बरामद पिस्टल की जांच कर रही पुलिस
जिले में क्रेन का भी है अभाव
जब ट्रॉफिक पुलिस की ओर से क्रेन के अभाव में स्कूटी और बाइक को खुद ही क्रेन की तरह 307 डाला वाहन पर लोड किया जा रहा था तब ट्रॉफिक पुलिस की छोटी क्रेन को बिष्टुपुर इलाके में इसी काम को निबटाते हुये देखा गया. जब्त किये गये वाहनों को अब कोर्ट में जुर्माना देकर छुड़ाने का काम करना होगा. उसके बाद ही ट्रॉफिक पुलिस की ओर से वाहनों को सौंपा जायेगा.सभी थाने को दी जायेगी अलग से क्रेन की सुविधा- एसएसपी
इस संबंध में एसएसपी प्रभात कुमार का कहना है कि आने वाले दिनों में सभी ट्रॉफिक थाना को अलग-अलग देने देने का काम किया जायेगा. इसका प्रपोजल बनाकर वरीय अधिकारियों को भेजा गया है. इसके बाद से वाहनों को जब्त करते समय किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-district-police-is-preparing-for-attachment-of-mukhes-house/">जमशेदपुर: मुखे के घर की कुर्की की तैयारी कर रही है जिला पुलिस [wpse_comments_template]

Leave a Comment