Search

… और ट्रॉफिक पुलिस कभी-कभी खुद बन जाती है क्रेन

Jamshedpur (Ashok Kumar) : शहर के नो पार्किंग जोन में वाहनों को खड़ी करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है, बावजूद शहर के लोग नियमों का खुल्लम-खुल्ला उलंघन करते हैं. ऐसे में ट्रॉफिक पुलिस को कभी-कभी खुद ही क्रेन बनकर बाइक और स्कूटी को उठाकर बड़े वाहनों पर रखना पड़ता है. इसका जीता-जागता उदाहरण मंगलवार को साकची शुभंकरी होटल के पास मेन रोड पर देखा गया. वैसे तो यहां पर कई बाइक को नो पार्किंग जोन पर लगा हुआ देखा गया, लेकिन वाहन छोटी होने के कारण सभी को एक साथ जब्त नहीं किया जा सका. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-accused-of-robbing-a-car-for-not-depositing-the-installment-by-taking-a-finance-car-police-probing-recovered-pistol/">जमशेदपुर

: फाइनांस की कार लेकर किस्त जमा नहीं करने पर कार लूट का लगाया आरोप, बरामद पिस्टल की जांच कर रही पुलिस

जिले में क्रेन का भी है अभाव

जब ट्रॉफिक पुलिस की ओर से क्रेन के अभाव में स्कूटी और बाइक को खुद ही क्रेन की तरह 307 डाला वाहन पर लोड किया जा रहा था तब ट्रॉफिक पुलिस की छोटी क्रेन को बिष्टुपुर इलाके में इसी काम को निबटाते हुये देखा गया. जब्त किये गये वाहनों को अब कोर्ट में जुर्माना देकर छुड़ाने का काम करना होगा. उसके बाद ही ट्रॉफिक पुलिस की ओर से वाहनों को सौंपा जायेगा.

सभी थाने को दी जायेगी अलग से क्रेन की सुविधा- एसएसपी

इस संबंध में एसएसपी प्रभात कुमार का कहना है कि आने वाले दिनों में सभी ट्रॉफिक थाना को अलग-अलग देने देने का काम किया जायेगा. इसका प्रपोजल बनाकर वरीय अधिकारियों को भेजा गया है. इसके बाद से वाहनों को जब्त करते समय किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-district-police-is-preparing-for-attachment-of-mukhes-house/">जमशेदपुर

: मुखे के घर की कुर्की की तैयारी कर रही है जिला पुलिस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp