Search

आंध्र प्रदेश : पीएम मोदी ने श्रीशैलम स्थित श्री भ्रामरांबा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम में पूजा-अर्चना की

Hyderabad : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार सुबह आंध्र प्रदेश पहुंचे. यहां उन्होंने श्रीशैलम में स्थित श्री भ्रामरांबा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम में पूजा-अर्चना की. पीएम के साथ आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू भी मौजूद थे. 

 

 

 

यह मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों और 52 शक्तिपीठों में से एक है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार  मंदिर परिसर में एक ज्योतिर्लिंग और एक शक्ति पीठ का सह-अस्तित्व है. पूरे देश में अपनी तरह का एक अनूठा मंदिर है, पीएम ने में पूजा-अर्चना के बाद शिवाजी स्पूर्ति केंद्र(स्मारक परिसर) का दौरा किया. 


 यहां चार कोनों पर प्रतापगढ़, राजगढ़, रायगढ़ और शिवनेरी किलों के मॉडलों का निर्माण किया गया है.   परिसर के केंद्र में एक ध्यान कक्ष है. यह शिवाजी महाराज की स्मृति की याद दिलाता है. तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम यहां से कुरनूल पहुंचेंगे. यहां वे 13,430 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.   

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp