Hyderabad : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार सुबह आंध्र प्रदेश पहुंचे. यहां उन्होंने श्रीशैलम में स्थित श्री भ्रामरांबा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम में पूजा-अर्चना की. पीएम के साथ आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू भी मौजूद थे.
Andhra Pradesh: Prime Minister Narendra Modi performs Pooja and Darshan at Sri Bhramaramba Mallikarjuna Swamy Varla Devasthanam, Srisailam in Nandyal district.
— ANI (@ANI) October 16, 2025
Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu also present.
(Source: ANI/DD News) pic.twitter.com/XxN9bx60bs
#WATCH | Andhra Pradesh: Prime Minister Narendra Modi visits Sree Shivaji Spoorthi Kendra in Srisailam.
— ANI (@ANI) October 16, 2025
CM N Chandrababu Naidu also present.
(Source: ANI/DD News) pic.twitter.com/I5UpasrsIJ
यह मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों और 52 शक्तिपीठों में से एक है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार मंदिर परिसर में एक ज्योतिर्लिंग और एक शक्ति पीठ का सह-अस्तित्व है. पूरे देश में अपनी तरह का एक अनूठा मंदिर है, पीएम ने में पूजा-अर्चना के बाद शिवाजी स्पूर्ति केंद्र(स्मारक परिसर) का दौरा किया.
यहां चार कोनों पर प्रतापगढ़, राजगढ़, रायगढ़ और शिवनेरी किलों के मॉडलों का निर्माण किया गया है. परिसर के केंद्र में एक ध्यान कक्ष है. यह शिवाजी महाराज की स्मृति की याद दिलाता है. तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम यहां से कुरनूल पहुंचेंगे. यहां वे 13,430 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment