Ranchi : केंद्र सरकार से 26,000 मासिक मानदेय और सामाजिक सुरक्षा की मांग को लेकर मंगलवार को सैकड़ों आंगनबाड़ी सेविकाएं और सहायिकाएं सड़कों पर उतरीं.झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के बैनर तले यह प्रदर्शन समाहरणालय से शुरू होकर राजभवन तक पैदल मार्च के रूप में आयोजित किया गया. मार्च के बाद राजभवन के समक्ष एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को बुलंद आवाज में रखा.
सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रेशमा केरकेट्टा ने कहा कि हम आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की पहली पाठशाला की भूमिका निभाते हैं. हम केवल अक्षरज्ञान ही नहीं देते, बल्कि पोषण, स्वास्थ्य और विभिन्न सरकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने का काम करते हैं. इसके बावजूद हमें मात्र 4,500 मानदेय दिया जाता है, जो बेहद अपमानजनक है. हमारी मांग है कि इसे बढ़ाकर 26,000 किया जाए और हमें सामाजिक सुरक्षा की सुविधाएं भी प्रदान की जाएं.
उन्होंने आगे कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाएं सरकार के हर अभियान में जमीनी स्तर पर कार्य करती हैं, इसलिए उन्हें सम्मानजनक पारिश्रमिक और सुरक्षित भविष्य मिलना चाहिए.इस प्रदर्शन में बसंती, पूनम, उषा, गुड़िया, सफीना, समरून, गीता, जानकी, शिखा समेत बड़ी संख्या में सेविका-सहायिकाएं उपस्थित थीं.
                
                                        

                                        
Leave a Comment