जाम में फंसे एंबुलेंस और अधिकारी
आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं की महाधरना की वजह से कोर्ट मोड़ से डीआरएम चौक, एसएसएलएनटी रोड, पुलिस लाइन रोड पूरी तरह जाम रहा. ट्रैफिक पुलिस एवं जिला पुलिस के जवान ट्रैफिक व्यवस्था को व्यवस्थित करने में परेशान रहे. इस दौरान जाम में एंबुलेंस और कई सरकारी अधिकारियों की गाड़ियां फंसी रही. धरना में सैकड़ों की संख्या में सेविका एवं सहायिका शामिल थी. .मोबाइल और नेट पैक चाहिए
13 सूत्री मांगों में सेविकाओं ने पोषण कार्य को संपादित करने के लिए मोबाइल और उसके साथ प्रत्येक माह 500 रूपया का नेट पैक उपलब्ध कराए जाने की मांग की. विभाग द्वारा मानदेय स्थगित करने एवं चयन मुक्त करने की धमकी बंद करने की भी मांग की. अन्य मांगों में सेविका एवं सहायिका के मानदेय एवं पोषाहार की राशि प्रत्येक माह की 5 तारीख तक बैंक खाते में जमा कराने, आंगनबाड़ी भवन का किराया भुगतान, कोविड-19 सर्वे टीकाकरण एवं मरीजों की पहचान करने वाली सेविका एवं सहायिकाओं को सहिया एवं एएनएम की तरह प्रोत्साहन राशि, अन्य विभाग के कार्य से मुक्त करने, बाजार मूल्य के अनुसार पोषाहार की राशि उपलब्ध कराने, गैस सिलेंडर एवं पूर्व की तरह जन वितरण प्रणाली की दुकान से चावल उपलब्ध कराने, आश्रितों को अनुकंपा पर बहाल करने एवं मृतक के बीमा की राशि एक माह के भीतर भुगतान करने, बीएलओ का पारिश्रमिक 7000 रूपया से बढ़ाकर 15000 रूपया करने, झरिया और तोपचांची प्रखंड का मई 2022 का अतिरिक्त मानदेय भुगतान करने, पूर्व की तरह सेविका एवं सहायिकाओं को गर्मी छुट्टी देने की मांग शामिल है. धरना की समाप्ति के बाद जिला अध्यक्ष रीता देवी और महामंत्री रूमा देवी के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ झारखंड प्रदेश का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिला और ज्ञापन सौंपा. यह भी पढ़ें : सात">https://lagatar.in/dhanbad-repeated-disruptions-in-the-construction-of-telipada-sub-station-for-seven-years/">सातसाल से हो रहे तेलीपाड़ा सब स्टेशन के निर्माण में बार बार व्यवधान [wpse_comments_template]

Leave a Comment