प्रतिदिन हत्या, लूट डकैती, बलात्कार
इस अवसर पर धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने कहा कि झारखण्ड में जब से हेमंत सोरेन की सरकार बनी है, कानून -व्यवस्था चरमराई हुई है. प्रतिदिन हत्या, लूट डकैती, बलात्कार जैसी घटनाएं घट रही हैं . उन्होंने कहा कि यह सरकार माओवादियों को प्रोत्साहन देने का काम कर रही है. जिस कारण राज्य में अपराधियों और उग्रवादियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस , जेएमएम और आरजेडी की यह सरकार महत्वपूर्ण मुद्दों से राज्य की जनता का ध्यान भटकाने के लिए उग्रवाद और आतंकवाद को बढ़ावा दे रही है. श्री सिन्हा ने कहा कि सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर सरकार ने जश्न मनाया, उपलब्धियां बताई . लेकिन, सरकार ने यह आंकड़ा नहीं दिया कि इन दो वर्षो में बलात्कार कितने हुए, कितने आदिवासियों की हत्या हुई, कितने लोग बेरोजगार हुए? यह भी पढें : बदनाम">https://lagatar.in/dhanbad-women-giving-trumpet-to-the-infamous-wasseypur/">बदनामवासेपुर को सुनाम देती महिलाएं [wpse_comments_template]
Leave a Comment