Search

लोन पास नहीं होने से नाराज होकर बैंक में ही लगा दी आग

New Delhi :  कर्नाटक के हावेली जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां, एक शख्स ने इस वजह से पूरे बैंक में आग लगा दी, क्योंकि उसका लोन पास नहीं किया गया. घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और कागिनेली पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा आईसीपी की धारा 436, 477, 435 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

बैंक ने लोन का अप्रूवल नहीं दिया था

पुलिस का कहना है कि कथित तौर पर बैंक ने लोन का अप्रूवल नहीं दिया था, जिसकी वजह से शख्स नाराज हो गया था. बता दें कि इस तरह का यह पहला मामला है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सूत्रों की मानें तो रविवार के दिन बैंक बंद था. आरोपी ने इसी का फायदा उठाकर पूरे बैंक में आग लगा दी. हालांकि, घटना में बैंक का कितना नुकसान हुआ है इस संबंध में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इसे भी पढ़ें - प्राइमरी">https://lagatar.in/promotion-of-120-teachers-working-in-primary-schools-and-service-confirmation-of-144/">प्राइमरी

स्कूलों में कार्यरत 120 शिक्षकों को प्रोमोशन और 144 को सर्विस कंफर्मेशन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp