Lagatar desk : बिज़नेसमैन आनंद आहूजा के 42वें जन्मदिन के मौके पर उनके ससुर और बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने उन्हें खास अंदाज में बधाई दी. अनिल ने इस मौके पर आनंद, बेटी सोनम कपूर, और नाती वायु कपूर आहूजा की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं और एक इमोशनल नोट भी लिखा.
तुम हमारे परिवार का दिल हो – अनिल कपूर
अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम पर आनंद के लिए एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर करते हुए लिखा जन्मदिन मुबारक हो, आनंद तुम सबसे स्टाइलिश स्नीकर्स लवर से लेकर सबसे केयरिंग पिता तक, हर भूमिका को बखूबी निभाते हो. तुम सिर्फ सोनम के लाइफ पार्टनर ही नहीं, हमारे परिवार का दिल भी हो. गर्व है कि तुम हमारे परिवार का हिस्सा हो
अनिल कपूर ने आगे लिखा तुम्हारा प्यार, तुम्हारी शांति और खुशी हमारे लिए बहुत खास हैं. ढेर सारी मस्ती, ड्राइव, सैर और फैमिली ब्रंच के लिए शुभकामनाएं हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं और तुम्हें अपना मानकर बेहद गर्व महसूस करते हैं.
शेयर कीं पारिवारिक तस्वीरें
अनिल कपूर ने पोस्ट में कई तस्वीरें भी शेयर कीं. एक तस्वीर में वो और आनंद काले कपड़ों और सनग्लासेस में ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं. दोनों कैमरे की ओर देखकर मुस्कुरा रहे हैं. अन्य तस्वीरों में सोनम कपूर और उनके बेटे वायु भी नजर आ रहे हैं. ये सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और फैंस से खूब प्यार मिल रहा है.
अनिल कपूर का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनिल कपूर जल्द ही अपनी अगली फिल्म सूबेदार में नजर आएंगे. यह फिल्म एक एक्शन-ड्रामा है, जिसमें उनके साथ राधिका मदान मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी सूबेदार अर्जुन मौर्य (अनिल कपूर) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो आम जीवन की कठिनाइयों से जूझता है.
इस फिल्म का पहला लुक अनिल कपूर के 68वें जन्मदिन के मौके पर जारी किया गया था. वीडियो में अनिल कपूर एक कुर्सी पर बैठे, हाथ में बंदूक लिए दिखाई दे रहे हैं. बैकग्राउंड में लोग दरवाज़ा पीटते हुए उन्हें बाहर बुला रहे हैं, और अनिल कहते हैं - फौजी तैयार है.फिल्म का निर्माण अनिल कपूर, विक्रम मल्होत्रा और सुरेश त्रिवेणी ने मिलकर किया है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा -एक खास दिन पर खास घोषणा हैसटैग सूबेदार जल्द आ रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment