Search

लैक्मे फैशन वीक में अनीत पड्डा का जलवा, बनीं शो स्टॉपर

Lagatar desk  : इन दिनों लैक्मे फैशन वीक का आयोजन जोर-शोर से किया जा रहा है, और इसके ग्रैंड फिनाले में पहली बार रैंप वॉक करने वाली अभिनेत्री अनीत पड्डा ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया. सैयारा फेम एक्ट्रेस ने शो स्टॉपर बनकर इवेंट की शुरुआत की और अपने ग्लैमरस अंदाज़ से सभी को प्रभावित किया.

 

 

पहली बार रैंप पर उतरीं अनीत, वीडियो हुआ वायरल


लैक्मे फैशन वीक के ग्रैंड फिनाले में अनीत पड्डा ने जब पहली बार रैंप वॉक किया, तो वहां मौजूद दर्शक उनकी आत्मविश्वास भरी चाल और मुस्कान पर फिदा हो गए. सोशल मीडिया पर उनका रैंप वॉक करते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे शाइनी गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.रैंप से जाते वक्त अनीत ने फ्लाइंग किस देकर फैंस का दिल जीत लिया. उनकी मुस्कान और ग्रेस ने उनके लुक को और भी खास बना दिया.

 

नेटिज़न्स ने की जमकर तारीफ


वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यूज़र्स की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं.एक यूज़र ने लिखा -यह उनका पहला रैंप वॉक था. वो थोड़ी घबराई हुई लग रही थीं, लेकिन उन्होंने इसे बेहद अच्छे से किया -कई प्रोफेशनल्स से भी बेहतर. उनका आत्मविश्वास काबिले तारीफ है.एक अन्य यूज़र ने कमेंट किया -स्टनिंग डेब्यू रनवे पर. पहली बार के लिए यह शानदार प्रदर्शन था

सैयारा' से मिली पहचान


अनीत पड्डा ने हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'सैयारा' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उनके अभिनय को काफी सराहा गया, और वे रातों-रात दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो गईं. अब उम्मीद की जा रही है कि वे आने वाले समय में कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नज़र आएंगी.

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp