Lagatar desk : जयपुर के चौमूं शहर में यूट्यूबर्स और इंप्लुएंसर के अवॉर्ड शो में जमकर हंगामा हुआ. इस शो में बिग-बॉस के ओटीटी एल्विश यादव सहित कंटेट क्रिएटर्स पहुंचे थे. दरअसल, चौमूं के बालाजी सटेडियम में शनिवार शाम को इंफ्लून्सर फैनफेस्ट अवार्ड (IFA) का आयोजन हुआ था.जिस अवॉर्ड शो को युवाओं ने बड़े उत्साह और जोश के साथ देखने की तैयारी की थी, वह अब अव्यवस्था और हंगामे के कारण सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
इस कार्यक्रम में देशभर से आए 200 से अधिक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर्स ने हिस्सा लिया था. इनमें मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव, तिजारा वाइंस, और गुनगुन गुप्ता जैसे चर्चित नाम भी शामिल थे. शुरुआत में मंच और माहौल उत्साहजनक रहा, लेकिन भीड़ बढ़ने के साथ ही आयोजन में अव्यवस्था दिखाई देने लगी.
Bhai Or 200 influencer kaha hai Bhai hame to elvish bhai ke alawa koi dikh hi nhi rha event pe😂🔥
— Sidharth Yadav (@Sidharth_Ydv346) October 11, 2025
Elvish Bhai Systummm fad diya aaj to award show ko meet-up me badal diya.
#ElvishYadav #elvishArmy pic.twitter.com/QE3gN8Qvfw
दर्शकों का आरोप ,टिकट लेकर भी नहीं मिली जगह
दर्शकों ने आरोप लगाया कि उन्होंने टिकट खरीदने के बावजूद न तो सही बैठने की व्यवस्था पाई और न ही कार्यक्रम को आराम से देख सके. भीड़ इस कदर बढ़ गई कि स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई. धक्का-मुक्की और अफरा-तफरी के कई वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें दर्शकों को organizers से बहस करते, चिल्लाते और गुस्से में नजर आते देखा जा सकता है.
यह कोई फैनफेस्ट नहीं था, बल्कि अव्यवस्था फेस्ट था
एक स्थानीय क्रिएटर ने नाराज़गी जाहिर करते हुए लिखा-हमें सम्मान देने के बजाय भीड़ में धकेल दिया गया. यह कोई फैनफेस्ट नहीं, बल्कि अव्यवस्था फेस्ट था.IFA इवेंट का आयोजन अभी गोदारा, अजय शर्मा, और विक्रम के नेतृत्व में किया गया था. लेकिन अब तक आयोजकों या इवेंट कमेटी की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.
प्रशासन ने मानी भीड़ नियंत्रण में दिक्कत
स्थानीय प्रशासन की ओर से यह स्वीकार किया गया है कि इवेंट में कोई गंभीर अप्रिय घटना नहीं घटी, लेकिन भारी भीड़ के चलते नियंत्रण में दिक्कतें आईं, जिससे अव्यवस्था फैली.
सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस आयोजन को राजस्थान का सबसे अव्यवस्थित फेस्ट करार देते हुए आयोजन समिति पर सवाल उठाए हैं. लोगों का कहना है कि इतने बड़े स्तर के इवेंट में सुरक्षा और व्यवस्था की इतनी बड़ी चूक आखिर कैसे हो गई अब देखना यह होगा कि आयोजक इस अव्यवस्था की जिम्मेदारी लेते हैं या नहीं, और क्या भविष्य में ऐसे आयोजनों को लेकर कोई ठोस योजना बनाई जाती है या नहीं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment