Search

अंजुमन इस्लामिया हॉस्पिटल ने 'लहू बोलेगा' के संस्थापक नदीम खान को किया सम्मानित

Ranchi :  रांची के प्रतिष्ठित अंजुमन इस्लामिया हॉस्पिटल  में आयोजित एक भव्य समारोह में उस शख्सियत को सम्मानित किया गया, जिन्होंने न सिर्फ रांची, बल्कि पूरे झारखंड में रक्तदान को जनआंदोलन का रूप दिया है. लहू बोलेगासंगठन के संस्थापक और रक्तवीर के नाम से पहचाने जाने वाले नदीम खान को इस अवसर पर सम्मानित किया गया.

 

 

 

ओपीडी भवन के उद्घाटन पर सम्मान समारोह

यह सम्मान समारोह नवनिर्मित ओपीडी भवन के उद्घाटन अवसर पर आयोजित किया गया. हॉस्पिटल की प्रबंधन कमेटी  के अध्यक्ष हाजी मोख्तार अहमद, चिकित्सा अधीक्षक  डॉ. मोकिम आलम और प्रबंधन टीम ने नदीम खान को बुके  और मोमेंटो  भेंट कर सम्मानित किया.

 

यह सम्मान न केवल उनके सामाजिक कार्यों की सराहना है, बल्कि मुस्लिम समाज की ओर से रक्तदान जैसे मानवीय सेवा कार्य को दिया गया प्रथम औपचारिक समर्थन भी है.

 

यह सम्मान हजारों रक्तदाताओं का है -नदीम खान

सम्मान प्राप्त करने के बाद नदीम खान ने अंजुमन इस्लामिया हॉस्पिटल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान केवल मेरा नहीं है, बल्कि उन हजारों रक्तदाताओं का है, जो लहू बोलेगा के माध्यम से ज़रूरतमंदों की साँसों को बचा रहे हैं.

 

समारोह में कई समाजसेवियों की उपस्थिति

इस कार्यक्रम में मरहबा वेलफेयर सोसाइटी के नेहाल अहमद, आमया संगठन झारखंड के एस. अली, सिद्दीकिन पंचायत के मो. असलम, इंजीनियर शाहनवाज़ अब्बास, मो. कलीम सहित कई समाजसेवी उपस्थित थे. सभी ने नदीम खान के कार्यों की सराहना की और समाज के युवाओं को इस मुहिम से जुड़ने की अपील की.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp