Ranchi : सोमवार को पुरुलिया रोड स्थित कोनका मौजा सरना स्थल पर वार्षिक सरना झंडा गड़ी महोत्सव पूरे धार्मिक उत्साह और परंपरा के साथ सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत डोम टोली अखड़ा स्थल से हुई, जहां पहान घाघू किस्पोट्टा और परनो किस्पोट्टा ने झंडे की विधिवत पूजा-अर्चना की. मांदर की थाप और सरना भजन के बीच सरना धर्मावलंबियों की पदयात्रा सरना स्थल तक पहुंची.
सरना मां की आराधना के बाद जल चढ़ाकर झंडा गाड़ा गया. मौके पर लोवडीह, पुरानी रांची, चुटिया, कांके, लालपुर, चडरी, हिंदपीढ़ी, मघुकम और डोमसा टोली की भजन मंडलियों ने बारी-बारी से सरना भजन प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया.
इस अवसर पर बड़ी संख्या में सरना समाज के अगुवाओं समाजसेवी और अन्य मौजा के श्रद्धालू उपस्थित रहे. प्रमुख अतिथियों में पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव, राज्यसभा सांसद महुआ मांझी, भारत आदिवासी पार्टी केन्द्रीय अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा, राजी पाड़ह प्रार्थना सभा महानगर अध्यक्ष चंपा कुजुर, अर्जुन गाड़ी, पवन उरांव, रवि मुंडा और संगीता कच्छप समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
कोनका मौजा के करीब 12 पड़हा गांवों के श्रद्धालु इस वार्षिक परंपरा में शामिल हुए. आयोजन में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और पूरे दिन सरना धर्मावलंबियों का उत्साह में सरोबार रहा.
कार्यक्रम का सफल संचालन कोनका मौजा सरना समिति ने किया, जिसमें अध्यक्ष प्रदीप कुजुर, सचिव अनिल किस्पोट्टा, पवन तिर्की, आकाश तिर्की, नीतीश तिर्की, अर्जुन टोप्पो, राकेश तिर्की, सारो सांगा, बिलयानी कच्छप, पूनम तिर्की, अनिल कच्छप और चम्पा केरकेट्टा सहित पूरी टीम की अहम भूमिका रही.
Leave a Comment