Ranchi : दुर्गा पूजा के अवसर पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने अपनी पुरानी परंपरा को निभाते हुए जामताड़ा में 40 हजार महिलाओं और बुजुर्गों के बीच वस्त्रों का वितरण किया.
इस मौके पर उनके आवास परिसर और आसपास के इलाके में भारी भीड़ उमड़ पड़ी. 4 हजार बूढ़े एवं बुजुर्गों को धोती दी. साथ ही महिलाओं को दुर्गा पूजा के पर्व को उत्साहपूर्वक मनाने के लिए आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया गया.
25 साल पुरानी परंपरा का निर्वहन
यह परंपरा लगभग 25 वर्ष पूर्व उनके पिता फुरकान अंसारी और दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने शुरू की थी, जिसे डॉ इरफान अंसारी आज भी निभा रहे हैं. डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि यह दिन उनके लिए बहुत भावुक और ऐतिहासिक है.
यह आयोजन उनके लिए रस्म नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है. गरीब और जरूरतमंद बहनों को साड़ी बांटना और उनके साथ त्योहार की खुशियां साझा करना उनके जीवन का उद्देश्य है.
Leave a Comment