Search

दुमकाः जरमुंडी में घर के लोगों को कमरे में बंद कर 5 लाख की डकैती

Dumka : दुमका जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के गरडी में हथियार से लैस डकैतों ने वकील मंडल के घर पर धावा बोला और करीब 5 लाख रुपए की संपत्ति लूटकर फरार हो गए. घटना 20 सितंबर की रात की है. गृहस्वामी वकील मंडल व उनकी पत्नी मालती देवी ने बताया कि सात की संख्या में अपराधी रात करीब एक बजे घर के मुख्य गेट का ताला तोड़ कर पीछे से छत पर चढ़कर अंदर घुस गए. सभी ने अपना चेहरा ढंक रखा था. वे स्थानीय भाषा में बात कर रहे थे.


दंपती ने बताया कि डैकैतों ने हथियार का भय दिखाकर सबसे पहले उनके बड़े बेटे नीरज कुमार को पकड़ लिया और लोहे की रॉड से मारपीट की. इसके बाद घर के सभी सदस्यों को धमकाकर एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात, दो बड़े टीवी और आलमारी में रखे नकद रुपए सहित करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति लेकर चलते बने.


इस संबंध में पीड़िता मालती देवी ने जरमंडी थाने में लिखित शिकायत दी है. डकैतों ने सबसे पहले घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया और सीसीटीवी डीवीआर अपने साथ ले गये. बताया गया कि अपराधियों ने गांव के अमर शर्मा व प्रदीप मुर्मू के घर में भी लूटपाट की कोशिश की. लेकिन केवल गेट का ताला ही तोड़ पाए. वे अंदर नहीं घुस पाए. पुलिस मामले की जांच जांच में जुट गई है. डकैतों की तलाश की जा रही है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp