Search

झारखंड के सरकारी स्कूलों में शिक्षक-अभिभावक बैठक, 12.8 लाख लोगों की भागीदारी

  • एमपी-एमएलए भी रहे शामिल

Ranchi : झारखंड के सरकारी विद्यालयों में विगत सोमवार से विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) का आयोजन शुरू हो गया है. यह बैठक पिछले वर्ष से हर महीने होती आ रही है, लेकिन इस बार इसकी खासियत यह है कि बैठक में अधिकारी के साथ- साथ विधायक और संसद भी उपस्थित रहे. 

 

सितंबर 2025 में आयोजित शिक्षक-अभिभावक बैठक (PTM) में राज्यभर से बड़ी संख्या में अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. शिक्षा विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, कुल 34,246 स्कूलों में से 96.83% यानी 34,246 स्कूलों ने रिपोर्ट दी है.

 

बैठक में कुल 12,81,036 प्रतिभागी शामिल हुए. इसमें –माता- 6,52,719, पिता 4,32,839,: 1,02,232 शिक्षक और 93,246 जनप्रतिनिधि (PRI सदस्य) बैठक में भागीदारी की.

 

जनप्रतिनिधियों की भी भागीदारी

-345 स्कूलों में विधायक (MLA) शामिल हुए.
-160 स्कूलों में सांसद (MP) शामिल हुए.
-27 स्कूलों में उपायुक्त (DC) उपस्थित रहे.
-50 स्कूलों में क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी (DSE) शामिल हुए.
-50 स्कूलों में जिला शिक्षा अधीक्षक (DEO) शामिल हुए.
-185 स्कूलों में सहायक कार्यक्रम अधिकारी (APO) उपस्थित रहे.

 

जिलावार प्रमुख स्थिति

रांची जिले में सबसे अधिक 79,139 लोगों ने भाग लिया. पूर्वी सिंहभूम में 58,922 प्रतिभागी और गुमला जिला में 46,583 प्रतिभागी बैठक में शामिल हुए. इन जिला में अभिभावकों की बेहतर भागीदारी रही. सबसे कम भागीदारी लातेहार 41,017 और पाकुड़ 39,111 में दर्ज हुई. इस बैठक का उद्देश्य बच्चों की पढ़ाई, स्कूल की व्यवस्थाओं और शिक्षा की गुणवत्ता पर शिक्षकों व अभिभावकों के बीच संवाद बढ़ाना था.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp