Search

पलामू टाइगर रिजर्व में एक और बाघ की एंट्री, जानें कहां-कहां होते हुए पहुंचा PTR

Latehar : पलामू टाईगर रिजर्व (पीटीआर) में गुरुवार को एक और बाघ की एंट्री हो गयी है. वन विभाग की टीम ने रांची जिले के सिल्ली के मारदु गांव में पूरनचंद महतो के घर से बुधवार को एक  बाघ का रेस्क्यू किया था. बुधवार देर रात बाघ को रांची से विशेष वाहन से पलामू टाइगर रिजर्व में लाया गया. गुरुवार की सुबह उसे पलामू टाइगर रिजर्व में छोड़ दिया गया. हालांकि, सुरक्षा कारणो से उसका लोकेशन सार्वजनिक नहीं किया गया है.

 इससे पहले पीटीआर प्रबधन ने सारी तैयारियां पूरी कर रखी थी. पीटीआर के उपनिदेशक कुमार आशीष व प्रजेशकांत जेना के नेतृत्व में बाघ को जंगल में सुरक्षित तरीके से छोड़ा गया. यह दावा किया जा रहा है कि सिल्ली से रेस्क्यू किया गया बाघ पलामू टाइगर रिजर्व का ही है. इस बाघ को वर्ष 2023 में पीटीआर के पलामू किला इलाके में देखा गया था. इसके बाद वह हजारीबाग, चतरा के बाद गुमला होते हुए बंगाल सीमा तक पुरुलिया में गया था. वापस लौटने के दौरान यह काफी दिनों तक खूंटी के इलाके में रहा. पीटीआर के रास्ते में आबादी के कारण यह सिल्ली की ओर चला गया था और एक किसान के घर में घुस गया था. वन विभाग को जानकारी मिलने के बाद उसे वहां से रेस्क्यू कर वापस पीटीआर में छोड़ दिया गया है.

Uploaded Image

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp