Search

रांची, धनबाद, लातेहार समेत कई जिलों में हर दिन चल रहा एंटी क्राइम चेकिंग अभियान

Ranchi :  झारखंड की राजधानी रांची और कोयला नगरी धनबाद, लातेहार समेत झारखंड के कई जिलों में हर दिन पुलिस एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चला रही है. पुलिस द्वारा चलाए जा रहे दैनिक एंटी क्राइम चेकिंग अभियान ने आम नागरिकों के बीच सुरक्षा की भावना को काफी मजबूत किया है.  जिले के एसएसपी व एसपी के निर्देश पर यह अभियान नियमित रूप से चलाया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य अपराध नियंत्रण, अवैध गतिविधियों पर रोक और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करना है. 

 

Uploaded Image

हर दिन शाम से देर रात तक चलाया जा रहा है अभियान

एंटी क्राइम चेकिंग अभियान अब केवल विशेष अवसरों पर नहीं, बल्कि हर दिन शाम से देर रात तक चलाया जा रहा है. पुलिस टीम मुख्य सड़कों, चौक-चौराहों, बाजार क्षेत्रों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, नेशनल हाईवे और भीड़भाड़ वाले संवेदनशील इलाकों में सघन जांच कर रही है.

 

अभियान के दौरान हजारों दोपहिया और चारपहिया वाहनों की जांच की जा रही है. विशेष रूप से बिना नंबर प्लेट वाले, फर्जी या संशोधित नंबर वाले और बिना वैध दस्तावेजों वाले वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है.

 

पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर उनकी पहचान की पुष्टि कर रही है. उनके पहचान पत्र और मोबाइल की भी जांच की जा रही है. नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहन चालकों और अन्य मामलों में वैधानिक कार्रवाई की गई है, जिससे अपराधियों और असामाजिक तत्वों में कानून का भय बना रहे.

Uploaded Image

 

वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में चल रहा अभियान

सिटी, ग्रामीण, ट्रैफिक एसपी, डीएसपी और एसडीपीओ स्तर के अधिकारी लगातार क्षेत्रों का दौरा कर अभियान की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के नियमित अभियान से न सिर्फ अपराधों को रोकने में मदद मिल रही है, बल्कि आम जनता में सुरक्षा का भरोसा भी बढ़ा है.  राहगीरों और वाहन चालकों को भी सतर्कता बरतने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है. अभियान के दौरान पुलिस को सफलता भी मिली है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp