Search

गोवा क्लब हादसे में झारखंड के तीन युवकों की मौत, सीएम हेमंत ने जताया शोक

Lagatar Desk :  गोवा के अरपोरा इलाके में एक रेस्टोरेंट (नाइट क्लब) में शनिवार देर रात लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत हो गई. इनमें झारखंड के तीन युवक भी शामिल हैं, जो पिछले कुछ महीनों से गोवा में कुक का काम कर रहे थे.

 

मरने वालों की पहचान 

प्रदीप महतो (24) :  फतेहपुर गांव, प्रखंड लापुंग, रांची

विनोद महतो (22) : फतेहपुर गांव, प्रखंड लापुंग, रांची

मोहित मंडा (22) :  गोविंदपुर गांव, कर्रा प्रखंड, खूंटी

 

हाल ही में रोजगार की तलाश में गए थे गोवा

मृतकों के रिश्तेदार नारायण माथुर ने बताया कि दो युवक उनके भतीजे थे और हादसे के समय वे किचन में काम कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आज सुबह घटना की सूचना मिली. इस हादसे में एक पड़ोसी की भी जान चली गई. तीनों रोजगार की तलाश में हाल ही में गोवा गए थे और नाइट क्लब में एक साथ काम करते थे.

 

झारखंड सीएम ने जताया दुख

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे मृतकों के परिवारों के दुख में साझेदार हैं और ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करते हैं.

 

आग लगने के कारणों की जांच जारी 

गोवा के अरपोरा नाइट क्लब में रात करीब 12 बजे अचानक आग लग गई गई, जिसमें 25 लोगों की जान चली गई. अगलगी की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को अस्पताल भेजा गया.

 

स्थानीय लोगों के अनुसार, क्लब में फायर सेफ्टी मानकों की अनदेखी की गई थी. अधिकारी आग के वास्तविक कारण की जांच कर रहे हैं.  इस मामले में गोवा पुलिस ने अरपोरा नाइट क्लब के जनरल मैनेजर और 3 स्टाफ समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

गोवा सरकार के तत्कालीन सरपंच समेत तीन सीनियर अधिकारियों को 2023 में नाइट क्लब के लिए ट्रेड लाइसेंस जारी करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही तत्कालीन सरपंच को हिरासत में लिया गया है. 

 

राज्य के पर्यटन इतिहास की सबसे भयावह त्रासदी : सीएम

गोवा के मुख्यमंत्री ने इस घटना को राज्य के पर्यटन इतिहास की सबसे भयावह त्रासदी बताया है. उन्होंने कहा कि वे रात करीब 1:30 बजे मौके पर पहुंचे. फायर टीम ने लगभग 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया. कई लोग समय रहते बाहर निकल आए, लेकिन कुछ लोग अंदर ही फंस गए. सीएम ने आश्वासन दिया है कि जो भी जिम्मेदार पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp