Search

रांची में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान,  धुर्वा में हटाई गयीं मीट-मछली की दुकानें

Ranchi :  आज रांची नगर निगम, जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस की टीम ने कचहरी से किशोरी यादव चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. रास्ता घेर कर सड़क किनारे लगाये गये ठेले, गुमटी, दुकानें हटाये गये. कई जगहों से सामान भी जब्त किये गये.

 

जिला प्रशासन ने दुकानदारों से साफ कहा कि दोबारा अगर सड़क पर कब्जा किया तो सीधी कार्रवाई होगी.  लोगों से अपील की गयी कि तय जगह पर ही दुकान लगायें और फुटपाथ खाली रखें, ताकि आम लोगों को आने-जाने में परेशानी न हो.

 

रथ मेला को लेकर धुर्वा में कार्रवाई

 

जगन्नाथपुर रथ यात्रा मेला नजदीक है, इसको देखते हुए धुर्वा इलाके में भी निगम की टीम ने मीट और मछली की दुकानों को हटवा दिया. अधिकारियों ने दुकानदारों से कहा कि मेले के दौरान इलाके में साफ-सफाई और धार्मिक माहौल को देखते हुए मांस-मछली की बिक्री नहीं चलेगी.  नियम नहीं मानने पर जुर्माना लगाया जायेगा.

 

  शहर में नहीं होने देंगे अतिक्रमण

 

नगर निगम की टीम ने कहा कि शहर को साफ और ट्रैफिक फ्री रखने के लिए आगे भी ऐसे अभियान चलते रहेंगे.  अतिक्रमण से सड़कें जाम होती हैं और आम लोगों को दिक्कत होती है. किसी भी हाल में  शहर में अतिक्रमण नहीं होने देंगे.   

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp