Search

पीएम नरेंद्र मोदी के आठ वर्षों के कार्यकाल में देश में राष्ट्र-विरोधी गतिविधियां कम हुईं : अमित शाह

NewDelhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले आठ वर्षों में देश के अधिकतर संवेदनशील स्थानों पर राष्ट्र-विरोधी गतिविधियां कम हुई हैं और जहां खतरा सबसे अधिक था वहां सुरक्षा स्थिति में सुधार हुआ है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को यह बात कही. अमित शाह राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर राष्ट्रीय पुलिस स्मारक में आयोजित कार्यक्रम में शीर्ष पुलिस और अर्धसैनिक बलों के कमांडरों को संबोधित कर रहे थे. कहा कि जम्मू-कश्मीर और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा स्थिति में सुधार हुआ है. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में हिंसक घटनाओं में 70 प्रतिशत की गिरावट आयी है और यह सुखी पूर्वोत्तर का सूचक है. इसे भी पढ़ें : बिलकीस">https://lagatar.in/bilkis-bano-case-supreme-court-to-hear-on-november-29-a-fresh-petition-against-the-pardon-of-rape-convicts/">बिलकीस

बानो केस : सुप्रीम कोर्ट दुष्कर्म के दोषियों की माफी के खिलाफ दायर नयी याचिका पर 29 नवंबर को सुनवाई करेगा

शाह ने  पुलिस स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की

बता दें कि लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स इलाके में 1959 में चीन के आक्रमण की जवाबी कार्रवाई के दौरान जान गंवाने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 10 जवानों की याद में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है. शाह ने विभिन्न केंद्रीय पुलिस और खुफिया संगठनों के प्रमुखों के नेतृत्व में पुलिस स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. यह जान गंवाने वाले सैनिकों के सम्मान में बना 30 फुट लंबा और 238 टन भारी काले ग्रेनाइट का एक स्मारक है. खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन कुमार डेका ने इस मौके पर बताया कि पिछले एक साल में कुल 264 पुलिस व सीएपीएफ कर्मियों की सेवाओं के दौरान जान चली गयी. डेका ने कहा कि देश में आंतरिक सुरक्षा में तैनात 36,059 पुलिस और सीएपीएफ कर्मियों ने सेवारत रहते हुए जान दी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp