किल्लत-सुनो सरकार : तीन माह पहले तक रेजा का करते थे काम, अब कचरा चुनकर बुझा रहे पेट की आग
कैसे काम करेगी यह एंटी स्मोग गन मशीन
एंटी स्मोग गन का अर्थ है- धुएं को खत्म करने वाला यंत्र. यह मशीन शहर में धूल और धुएं को कम करेगी और वातावरण को साफ करेगी. राजधानी की सड़कों पर वाहनों की अप्रत्याशित वृद्धि के कारण बढ़ रहे प्रदूषण पर इससे लगाम लग सकेगा. साथ ही हवा में व्याप्त धूल- कण भी कम होंगे. बता दें कि स्मोग के कारण फेफड़ों से संबंधित कई गंभीर बीमारियां होती है. [caption id="attachment_332109" align="alignnone" width="600"]alt="राजधानी को प्रदूषण मुक्त करेगी एंटी स्मोग गन मशीन" width="600" height="375" /> राजधानी को प्रदूषण मुक्त करेगी एंटी स्मोग गन मशीन[/caption]
प्रदूषण कम करने की दिशा में रांची नगर निगम लगभग 100 करोड़ रुपये की योजना पर काम कर रहा-डिप्टी मेयर
डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने बताया कि केंद्र के निर्देशानुसार 15वें वित्त आयोग की राशि का इस्तेमाल प्रदूषण कम करने की दिशा में होना है. ऐसे में रांची नगर निगम लगभग 100 करोड़ रुपये की योजना पर काम कर रहा है. इसका एक उदाहरण एंटी स्मोग गन है. उन्होंने बताया कि यदि यह प्रक्रिया सफल होती है, तो निगम ऐसे 10 वाहनों की और खरीदारी करेगा, जो शहर के विभिन्न इलाकों में स्थायी रूप से लगाए जाएंगे. इसे भी पढ़ें :एक्शन">https://lagatar.in/ranchi-police-in-action-posters-of-miscreants-pasted-in-the-city-see-whether-these-faces-involved-in-the-riot-are-among-you/">एक्शनमें रांची पुलिस, शहर में चिपकाया उपद्रवियों का पोस्टर, देखें उपद्रव में शामिल ये चेहरे कहीं आपके बीच तो नहीं!

Leave a Comment