Lagatar desk : एक्टर अनुपम खेर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' को लेकर चर्चा में हैं. यह फिल्म आज 18 जुलाई, को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हो रही है. अनुपम खेर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शुभांगी दत्त लीड रोल निभा रही हैं, जबकि अनुपम खेर, बोमन ईरानी और जैकी श्रॉफ भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. अनुपम खेर इन दिनों फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं.हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अनुपम खेर ने बेऔलाद रहने को लेकर अपनी भावनाएं शेयर की. उन्होंने शादी के 40 साल बाद इस विषय पर खुलकर बात की
अब महसूस होता है कि कुछ अधूरा रह गया
राज शमानी को दिए एक इंटरव्यू में अनुपम खेर ने कहा किरण कंसीव नहीं कर सकीं. एक बार जब उन्होंने कंसीव किया भी, तो बच्चे की ग्रोथ वैसी नहीं हुई जैसी सामान्य तौर पर होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि उस समय वह अपने करियर में बेहद व्यस्त थे और इस दर्द को पूरी तरह समझ नहीं पाए थे.
अनुपम ने आगे कहा, पहले मुझे यह खालीपन महसूस नहीं होता था, लेकिन 60 की उम्र पार करने के बाद अब लगता है कि कुछ अधूरा रह गया. उन्होंने यह भी जोड़ा कि वह सिकंदर खेर के साथ खुश हैं, लेकिन कभी-कभी यह ख्याल आता है कि अगर उनका खुद का बच्चा होता और उसे बड़ा होते देखते तो एक अलग ही अनुभव होता.
फैंस कर रहे हैं समर्थन
अनुपम खेर का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस न सिर्फ उनके दर्द को समझ रहे हैं बल्कि उनकी ईमानदारी की सराहना भी कर रहे हैं