Search

अनुपम खेर ने किया खुलासा, कपिल शर्मा ने The Kashmir Files को प्रमोट करने से नहीं किया था इनकार

LagatarDesk : कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का विवादों से गहरा नाता है. कपिल कई बार विवादों से घिर चुके हैं. लेकिन इस बार द कश्मीर फाइल्स फिल्म की वजह से उनकी परेशानी बढ़ गयी है. द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कपिल शर्मा पर आरोप लगाया था. इस मामले में अब अनुपम खेर ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने एक इंटरव्यू में इस पूरी कहानी का सच बताया है.

सीरीयस मुद्दे पर फिल्म होने के कारण शो में नहीं गये अनुपम खेर

द कश्मीर फाइल्स के स्टार अनुपम खेर ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें द कपिल शर्मा शो में द कश्मीर फाइल्स को प्रमोट करने के लिए 2 महीने पहले इनवाइट किया गया था. लेकिन फिल्म बहुत सीरियस मुद्दे पर बनी है. इसलिए वो शो का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे. इंटरव्यू में अनुपम खेर से सवाल पूछा गया कि कपिल शर्मा शो एक कॉमेडी शो है आपको लगता है वो माहौल इतना गहरा मुद्द डिस्कस करने का है? इस पर अनुपम ने जवाब दिया कि ईमानदारी से कहूं तो मुझे शो के लिए कॉल आया था. लेकिन मैंने अपने मैनेजर से कहा कि ये फिल्म बहुत ही सीरीयस मुद्दे पर बनी है. मैं इसमें नहीं जा सकता हूं. इसे भी पढ़े : आतंकी">https://lagatar.in/name-of-inamul-haq-of-giridih-associated-with-terrorist-organization-lashkar-e-taiba/">आतंकी

संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा गिरिडीह के इनामुल हक का नाम

अनुपम के बयान ने कपिल पर लगे सभी आरोप हो गये बेबुनियाद

अनुपम खेर ने आगे कहा कि यह 2 महीने पहले की बात है. मुझे बोला गया कि आप आ जाइए. तो मुझे लगा कि मैं पहले भी इस शो में जा चुका हूं और ये एक फनी शो है. फनी शो करना बहुत मुश्किल बात है. अनुपम खेर की बातों से ये साफ हो गया कि कपिल शर्मा ने शो में इनवाइट किया था. लेकिन फिल्म का मुद्दा सीरियस है और शो कॉमेडी पर बेस्ड है. इसलिए उन्होंने द कपिल शर्मा शो में द कश्मीर फाइल्स जैसी गंभीर फिल्म को प्रमोट करना ठीक नहीं समझा. अनुपम खेर की बातों से साफ हो गया कि कपिल शर्मा पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद है. इसे भी पढ़े : आठ">https://lagatar.in/retail-inflation-reached-a-record-high-of-eight-months-inflation-rate-was-6-point-07-percent-in-february/">आठ

महीने की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची खुदरा महंगाई दर, फरवरी में 6.07 फीसदी रहा इंफ्लेशन रेट

कपिल ने दुनिया के सामने सच लाने के लिए अनुपम खेर को कहा थैंक्यू

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/a81fb2a2fcf00edb4b568a129a9d02a5_original.jpg"

alt="" width="600" height="237" /> कपिल शर्मा ने अपने ऊपर लगे आरोपों की सच्चाई दुनिया के सामने रखने के लिए अनुपम खेर का शुक्रिया अदा किया है. कपिल ने वीडियो शेयर करके कैप्शन लिखा कि थैंक्यू पाजी अनुपम खेर मेरे खिलाफ सभी गलत आरोपों को क्लियर करने के लिए और उन सब दोस्तों का भी शुक्रिया. जिन्होंने बिना सच जाने मुझे इतनी मोहब्बत दी. खुश रहिए, मुस्कुराते रहिए.

क्या है पूरा मामला

दरअसल फिल्म द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्रिहोत्री ने कपिल शर्मा पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. विवेक अग्रिहोत्री ने खुलासा किया कि कपिल शर्मा की टीम को द कश्मीर फाइल्स की टीम ने शो में जाने के लिए अप्रोच किया था. लेकिन उन्होंने बुलाने से इनकार कर दिया. विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि कपिल ने फिल्म के प्रमोशन से इनकार कर दिया. क्योंकि फिल्म की कास्ट में कोई बड़ा कलाकार नहीं था. कपिल शर्मा के मना करने के बाद विवेक अग्निहोत्री ने अपना गुस्सा ट्वीट के जरिये निकाला. इसे भी पढ़े : कपिल">https://lagatar.in/big-statement-of-kapil-sibal-gandhi-family-should-leave-congress-leadership-give-chance-to-someone-else/">कपिल

सिब्बल का बड़ा बयान, गांधी परिवार छोड़े कांग्रेस की लीडरशिप, किसी और को दे मौका [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp