Search

'जुगनुमा' स्क्रीनिंग में अनुराग कश्यप और जयदीप ने छुए मनोज बाजपेयी के पैर, वीडियो वायरल

Lagatar desk : डायरेक्टर अनुराग कश्यप और एक्टर मनोज बाजपेयी को लंबे समय बाद एक साथ पब्लिक इवेंट में देखा गया. मौका था मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘जुगनुमा’ की स्क्रीनिंग का, जहां इंडस्ट्री के कई नामचीन सितारे मौजूद थे. इस इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अनुराग कश्यप, जयदीप अहलावत, विजय वर्मा और विनीत कुमार सिंह जैसे सितारे मनोज बाजपेयी के पैर छूते नजर आ रहे हैं.

 

 

स्क्रीनिंग में सितारों की मौजूदगी

इस खास स्क्रीनिंग में जयदीप अहलावत, विजय वर्मा, विनीत कुमार सिंह और अन्य कलाकारों ने शिरकत की. सभी कलाकार जैसे ही मनोज से मिले, उन्होंने उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया. अनुराग कश्यप सबसे पहले पहुंचे और मजाकिया अंदाज़ में मनोज के पैरों में झुक गए. बाकी कलाकारों ने भी यही किया, जिसे देखकर मनोज मुस्कुराने लगे और सभी को ऐसा करने से मना करने लगे. बाद में सभी ने मिलकर फोटो भी क्लिक करवाई.

 

मनोज और अनुराग की पुरानी दोस्ती

मनोज बाजपेयी और अनुराग कश्यप की दोस्ती गैंग्स ऑफ वासेपुर के दौर से ही चर्चा में रही है. दोनों इंडस्ट्री में एक-दूसरे के प्रति सम्मान और अपनापन बनाए हुए हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में मनोज ने अनुराग के बारे में कहा था,अनुराग अपने दृढ़ विश्वास की वजह से आज जिस मुकाम पर है, वहां तक पहुंचा है. इस सफर में उसने कई मुश्किलें झेली हैं, लेकिन कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया. वो सभी फिल्ममेकर्स के लिए प्रेरणा है.

 

आने वाली फिल्मों में व्यस्त हैं मनोज बाजपेयी

मनोज बाजपेयी इन दिनों अपने लगातार प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उनकी फिल्म ‘इंस्पेक्टर जेंडे’ ओटीटी पर रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला. अब वह एक हॉरर फिल्म ‘पुलिस स्टेशन में भूत’ में नजर आने वाले हैं, जिसे लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp