Search

सभा में अखिलेश के नारे लगने पर अपर्णा यादव ने दिखाये तेवर,  कहा, सपा के गुंडे योगी राज में जान की भीख मांग रहे हैं

Luciknow : भाजपा सरकार में सपा के गुंडे जान की भीख मांग रहे हैं, यादव हूं, शेरनी हूं.. सपाइयों से डरती नहीं हूं. जंगल का राजा शेर होता है. मगर शिकार शेरनी ही करती है. कल गुरुवार को मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू  अपर्णा यादव  की बाराबंकी  की सभा में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अखिलेश के नारे लगाकर गड़बड़ी फैलाने की कोशिश की. इसे भी पढ़ें : पेगासस">https://lagatar.in/pegasus-case-sc-committee-said-only-two-people-gave-phone-calls-for-investigation-is-the-opposition-running-away-by-accusing-it/">पेगासस

 मामला :  SC की समिति ने कहा, सिर्फ दो लोगों ने दिये जांच के लिए फोन,  क्या आरोप लगाकर भाग रहा विपक्ष?

यादव हूं, शेरनी हूं.. सपाइयों से डरती नहीं हूं

इसका जवाब  अपर्णा ने खजूर गांव में प्रचार के दौरान दिया. मौथरी जनसभा खत्म होने के बाद सपा कार्यकर्ताओं द्वारा अखिलेश के समर्थन में की गयी नारेबाजी से नाराज भाजपा नेत्री अर्पणा यादव ने खजूर गांव में अपने तेवर दिखाये. उन्होंने कहा कि यादव हूं, शेरनी हूं.. सपाइयों से डरती नहीं हूं. जंगल का राजा शेर होता है. मगर शिकार शेरनी ही करती है. बता दें कि अर्पणा यादव के मोथरी(बाराबंकी) गांव में हुई जनसभा में अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगते ही माहौल बिगड़ गया.   भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक को दबोच लिया मगर दूसरा युवक भागने में सफल रहा. भाजपा कार्यकर्ताओं ने युवक की पिटाई कर दी.   पुलिस ने  युवक को गिरफ्तार कर शहर कोतवाली ले गयी. भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि  सपा उम्मीदवार के इशारे पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गयी. इसे भी पढ़ें :  सीरिया">https://lagatar.in/us-operation-in-syria-isis-commander-abu-ibrahim-detonates-himself-joe-biden-kamala-harris-watched-live/">सीरिया

में US ऑपरेशन, ISIS कमांडर अबू इब्राहिम ने खुद को बम से उड़ाया, जो बाइडन,कमला हैरिस ने लाइव देखा

धर्मयुद्ध में भाजपा का साथ देने की अपील

खजूरगांव में ब्लॉक प्रमुख धर्मेन्द्र यादव द्वारा जनसभा का आयोजन किया गया था. मोथरी की घटना से आहत अर्पणा यादव ने यादव बिरादरी के लोगों से आह्वान किया कि धर्मयुद्ध में भाजपा के राष्ट्रवाद के रथ पर सवार होकर पूरे जिले में कमल खिलाकर भाजपा को बड़ी जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें कहा कि जब राजपूतों की सेनाएं युद्ध के लिए निकलती थी तो यादव उनका नेतृत्व किया करते थे. अब समय आ गया है कि पूरी बिरादरी भाजपा का साथ देकर पीएम मोदी और सीएम योगी के हांथो को मजबूत करे. इसे भी पढ़ें :   प्रवर्तन">https://lagatar.in/enforcement-directorate-arrests-nephew-of-punjab-cm-channi-in-money-laundering-case/">प्रवर्तन

निदेशालय ने पंजाब CM चन्नी के भतीजे को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया

अपर्णा यादव ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार की सराहना की

अपर्णा यादव ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार की सराहना की. अर्पणा ने कहा कि सपा के गुंडे भाजपा सरकार में अपनी जान की भीख मांग रहे है.  इसके पूर्व अपर्णा यादव ने मोथरी गांव में भी जनसभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की. उसके बाद उन्होंने भिटौली गांव में घर घर जनसम्पर्क कर परचा बांटते हुए भाजपा के लिए वोट मांगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp