Search

लातेहार पुलिस की अपीलः मुहर्रम सौहार्द के साथ मनाएं, भड़काऊ गाना नहीं बजाएं

Latehar : लातेहार जिला पुलिस ने लोगों से मुहर्रम का पर्व भाईचारे व सौहार्द के साथ मनाने की अपील की है. सभी मुहर्म कमेटियों को जुलूस प्रशासन द्वारा तय समय व रूट पर ही निकलने का निर्देश दिया गया है. कमेटियों के कहा गया है कि यह सुनिश्चित करें कि पर्व के दौरान व जुलूस में किसी प्रकार की अव्यवस्था या कानून-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो.

 पुलिस ने सख्त चेतावनी दी है कि भड़काऊ या किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाले संगीत या गाने नहीं बजाएं, जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़े. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की भ्रामक सूचना, फोटो, वीडियो, या किसी धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करने से बचने की सलाह दी गई है. लातेहार पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे मैसेज, फोटो, वीडियो को पोस्ट, शेयर या कमेंट करने वालों चिह्नित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, सोशल मीडिया ग्रुप्स के एडमिन से कहा गया है कि वे अपने-अपने ग्रुप में आपत्तिजनक पोस्ट नहीं होने दें.

Follow us on WhatsApp