Search

गोड्डा होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज की मान्यता रद्द नहीं होने दी जाएगी : इरफान अंसारी

Ranchi :  स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा है कि गोड्डा स्थित होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज झारखंड की एक ऐतिहासिक और शैक्षणिक धरोहर है. इस संस्थान की मान्यता को लेकर हाल में जो भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं, वे पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित हैं. मैं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के रूप में स्पष्ट करता हूं कि इस कॉलेज की मान्यता किसी भी स्थिति में रद्द नहीं होने दी जाएगी.

 

 

 

सुधार में समय लगता है


मंत्री ने कहा कि कॉलेज की व्यवस्था को लेकर कुछ समस्याएं थीं, जिन पर मैंने स्वास्थ्य मंत्री के रूप में पदभार संभालने के तुरंत बाद ध्यान देना शुरू कर दिया था. वर्षों से उपेक्षित इस कॉलेज को पुनः सशक्त और व्यवस्थित बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. सुधार में समय लगता है, पर हम पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं. इस विषय पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी बातचीत हो चुकी है. उन्होंने भी इस संस्थान को बचाए रखने और छात्रों के भविष्य को सुरक्षित करने को लेकर अपनी स्पष्ट सहमति और समर्थन दिया है. सरकार पूरी मजबूती से इस कॉलेज के साथ खड़ी है.

 

कॉलेज के प्राचार्य ने समय रहते स्थिति की जानकारी नहीं दी


कॉलेज के प्राचार्य ने समय रहते मुझे इस स्थिति की जानकारी नहीं दी. साथ ही, मैं कॉलेज के छात्रों से अपील करता हूं कि वे राजनीतिक दलों के पास जाकर मामला बढ़ाने की बजाय सीधे मुझसे संपर्क करते. विशेषकर भाजपा जैसी पार्टी, जो हमेशा छात्रों के मुद्दों पर राजनीति करने की ताक में रहती है, वह अब इस विषय पर भी राजनीतिक रोटियां सेंकने की कोशिश कर रही है. यह विषय राजनीति का नहीं, बल्कि छात्रों के भविष्य और राज्य की शैक्षणिक प्रतिष्ठा का है.

 


केंद्रीय आयुष मंत्रालय की भी भूमिका


कॉलेज की मान्यता को लेकर केंद्रीय आयुष मंत्रालय की भी भूमिका है. मेरा मानना है कि चूंकि यह मंत्रालय केंद्र सरकार के अधीन आता है. केंद्र में भाजपा की सरकार है, तो उन्हें इस विषय पर राजनीति करने के बजाय झारखंड के छात्रों के हित में सहयोग करना चाहिए. मैं सभी छात्रों, अभिभावकों और झारखंडवासियों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि गोड्डा होम्योपैथिक कॉलेज को किसी भी कीमत पर बंद नहीं होने दिया जाएगा. इसे एक मॉडल संस्थान के रूप में विकसित करने की दिशा में सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.

Follow us on WhatsApp