Chatra : जिले में संचालित नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय, चतरा में शैक्षणिक सत्र 2026 के लिए विभिन्न शिक्षक एवं गैर-शिक्षक पदों पर चयन हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.योग्य एवं अहर्ताधारी महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी निर्धारित प्रपत्र में अपना आवेदन 30 जनवरी 2026 को अपराह्न 05:00 बजे तक निबंधित डाक के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह-जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा कार्यालय, चतरा को भेज सकते हैं.
विद्यालय में कुल 07 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इनमें हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान तथा विज्ञान (जीव विज्ञान एवं रसायन विज्ञान) विषय के लिए पूर्णकालिक शिक्षक/शिक्षिकाओं के पद शामिल हैं.
इसके अतिरिक्त सहायक रसोईया के 02 पदों पर भी चयन किया जाएगा.आरक्षण रोस्टर के अनुसार अधिकतर पद अनारक्षित (UR) श्रेणी के लिए हैं, जबकि सहायक रसोईया पदों में BC-I और SC श्रेणी के लिए आरक्षण निर्धारित है.जिला शिक्षा विभाग ने इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय-सीमा के भीतर आवेदन भेजें और आवेदन से संबंधित सभी शर्तों एवं योग्यता का ध्यानपूर्वक पालन करें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment