Search

RIMS में MHA प्रवेश परीक्षा 2026–27 के लिए आज से आवेदन शुरू

Ranchi : राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) ने मास्टर्स इन हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन (MHA) कोर्स के लिए 2026-27 सत्र की प्रवेश परीक्षा संबंधी आधिकारिक सूचना जारी कर दी है. यह दो वर्षीय, पूर्णकालिक, आवासीय कोर्स है, जिसे झारखंड सरकार के अधीन स्वायत्त RIMS द्वारा संचालित किया जाता है.

 

अधिसूचना के अनुसार, आज 5 दिसंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं. जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है. दस्तावेजों की जांच 27 दिसंबर 2025 (संभावित) को होगी  और प्रवेश पत्र अभ्यर्थियों को 3 जनवरी 2026 से ईमेल के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा.

 

प्रवेश परीक्षा 10 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी. इसके बाद 17 जनवरी 2026 को साक्षात्कार (GD-PI) होगा, जहां पैनल में डीन, विभागाध्यक्ष, अकादमिक प्रमुख, बाहरी विशेषज्ञ और SC/ST फैकल्टी सदस्य शामिल होंगे. परिणाम वेबसाइट पर प्रकाशित किए जाएंगे.

 

एमएचए कोर्स में कुल 10 सीटें हैं. पात्रता के लिए MBBS, BDS, AYUSH या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक/ PGDHHM/ PGDHA वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. गैर-चिकित्सा पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 50% अंक और  5 वर्ष का अनुभव आवश्यक है. आयु सीमा 35 वर्ष रखी गई है, जिसमें झारखंड सरकार के नियमों के अनुसार छूट उपलब्ध होगी.

 

प्रथम वर्ष के पहले सेमेस्टर में कुल 40,500 रुपये और बाकी सेमेस्टरों में 25,000 रुपये जमा करने होंगे. 10,000 रुपये का एकमुश्त रिफंडेबल कौशन मनी भी निर्धारित है. परीक्षा शुल्क और प्रमाणपत्र शुल्क विश्वविद्यालय मानकों के अनुसार लिए जाएंगे.

 

कोर्स के चार मॉड्यूल्स में प्रबंधन सिद्धांत, अस्पताल प्रबंधन, स्वास्थ्य प्रणाली, एपिडेमियोलॉजी, मेडिकल सोशियोलॉजी, क्वालिटी एवं सेफ्टी, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, क्लिनिकल व नॉन-क्लिनिकल सेवाओं के प्रबंधन जैसे विषय शामिल हैं. छात्रों को दो वर्ष के अंत में शोध प्रबंध (डिसर्टेशन) भी जमा करना होगा. अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए RIMS की आधिकारिक वेबसाइट rimsranchi.ac.in पर जाकर देख सकते हैं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp