Ranchi : रांची यूनिवर्सिटी ने सत्र 2025–27 के लिए पी.जी. व्यावसायिक (Vocational) और सेल्फ फाइनेंस कोर्स में एडमिशन को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक छात्र चांसलर पोर्टल https://jharkhanduniversities.nic.in के माध्यम से यूनिवर्सिटी अंतर्गत आने वाले डिपार्टमेंट, इंस्टीट्यूट और एफिलेटेड कॉलेजों में आवेदन कर सकते हैं.
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 17 दिसंबर से ही शुरू हो चुकी है. आवेदन की अंतिम तिथि यूजी सेमेस्टर फोर या फाइनल परीक्षा के रिजल्ट निकलने के 15 दिनों के अंदर निर्धारित की गई है.
विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों का लिस्ट कब निकलेगा, यह नोटिफिकेशन जारी कर बताया जाएगा. साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि सत्र प्रारंभ होने के बाद भी सीटें खाली रहती हैं, तो नामांकन प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी.
मेरिट लिस्ट में किन्हें मिलेगी प्राथमिकता
- नामांकन के दौरान विश्वविद्यालय और राज्य सरकार के नियमों के अनुसार वेटेज (Weightage) दिया जाएगा.
- झारखंड राज्य सरकार के मान्य प्रमाण पत्र वाले अभ्यर्थी ही आरक्षण का लाभ ले सकते हैं. राज्य के बाहर के प्रमाण पत्र स्वीकार नहीं होंगे.
- नामांकन के समय सभी मूल प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जाएगा. यदि कोई अभ्यर्थी मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने में असफल रहता है, तो उसका दावा स्वत निरस्त कर दिया जाएगा.
शुल्क भुगतान
आवेदन और नामांकन शुल्क ऑनलाइन चांसलर पोर्टल के माध्यम से जमा किया जाएगा. शुल्क संबंधित कॉलेज या विभाग की तय की गई राशि के अनुसार होगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी इच्छुक अभ्यर्थियों से समय पर आवेदन करने और पोर्टल पर उपलब्ध दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment