Ranchi : सीएम हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों से अपील की है कि राज्य में चल रही शीतलहर को देखते हुए आप सभी आवश्यक सावधानियां बरतें और सुरक्षित रहें. उन्होंने अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है, विशेषकर सुबह और शाम के समय में.
सीएम ने सभी से गर्म कपड़े पहनने और बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की अपील की है. उन्होंने अलाव या हीटर का सुरक्षित इस्तेमाल करने और कमरे में अच्छा वायु संचार बनाए रखने की भी सलाह दी है.
अगर किसी को खांसी-जुकाम, कमजोरी, सांस लेने में कठिनाई या भ्रम जैसे लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें. आपात स्थिति में 108 एंबुलेंस, 104 स्वास्थ्य हेल्पलाइन या 1800-345-6540 पर कॉल की जा सकती है. हेमंत सोरेन ने कहा कि आपकी सुरक्षा ही हमारी प्राथमिकता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment