Search

झारखंड पुलिस में DG, ADG, IG, DIG व SP रैंक के 14 पद खाली, 17 प्रभार में

Ranchi :  झारखंड पुलिस में डीजी, एडीजी, डीआईजी और एसपी रैंक के कई पद खाली और प्रभार में हैं. झारखंड में एक तरफ जहां डीजी से लेकर एसपी स्तर के पद 14 पद खाली है, वहीं दूसरी तरफ 17 एडीजी से लेकर एसपी स्तर का पद प्रभार में चल रहा है.

 

झारखंड पुलिस में आईपीएस के 17 पद प्रभार में

- डीजी ट्रेनिंग

- एडीजी स्पेशल ब्रांच

- आईजी एसीबी 

- डीआईजी रांची

- डीआईजी बोकारो

- डीआईजी हजारीबाग

- डीआईजी पलामू

- एसपी सीआईडी

- एसपी स्पेशल ब्रांच

- एसपी एसीबी

- एसपी एसीबी

- एसपी होमगार्ड

- कमांडेंट एसआईएसएफ

- एसपी जंगल वार फेयर स्कूल

 

झारखंड पुलिस में आईपीएस के 17 पद प्रभार में 

- डीजी हेडक्वार्टर

- एडीजी ट्रेनिंग

- एडीजी जैप

- आईजी सीआईडी

- आईजी दुमका जोन

- एसपी एसटीएफ

- कमांडेंट जैप 1

- कमांडेंट जैप 10

- कमांडेंट आईआरबी 1

- कमांडेंट आईआरबी 2

- कमांडेंट आईआरबी 3

- कमांडेंट आईआरबी 5

- कमांडेंट आईआरबी 4

- कमांडेंट आईआरबी 9

- कमांडेंट आईआरबी 10

- कमांडेंट एसआईआरबी 1

- एसपी वायरलेस

 

 झारखंड पुलिस में होगा बड़ा फेरबदल

झारखंड पुलिस में जल्द ही एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक और पदोन्नति संबंधी फेरबदल होने जा रहा है. राज्य सरकार ने कुल 16 आईपीएस अधिकारियों को विभिन्न स्तरों पर पदोन्नति देने की तैयारी कर ली है, जिसमें एडीजी, आईजी, डीआईजी और एसपी से सेलेक्शन ग्रेड तक की पदोन्नतियां शामिल हैं. प्रमोशन के साथ ही झारखंड पुलिस में एसपी रैंक के अधिकारियों की संख्या भी बढ़ जाएगी.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp