Ranchi : जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. शुक्रवार की सुबह एक साइको प्रेमी ने पहले अपनी प्रेमिका को गोली मारी. फिर घर जाकर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना से पहले प्रेमी ने वीडियो भी बनाया है, जिसकी चर्चा पूरे इलाके में हो रही है. घटना खलारी स्थित केडीएह ग्राउंड के नज़दीक की बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, युवक ने सुबह केडीएह ग्राउंड के पास अपनी प्रेमिका को रोका. दोनों के बीच क्या बातचीत हुई, यह अभी स्पष्ट नहीं है. लेकिन इसके तुरंत बाद युवक ने लड़की पर गोली चला दी. गोली लगने से लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई.
स्थानीय सूत्रों और पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि युवक ने लड़की को गोली मारने के बाद एक वीडियो भी बनाया था. हालांकि इस वीडियो की सत्यता की आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है.
प्रेमिका को गोली मारने के बाद, युवक मौके से फरार हो गया और सीधे अपने घर पहुंचा. वहां उसने खुद को भी गोली मार ली. गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment