Search

धनबाद को रेलवे की बड़ी सौगात, धनबाद-भोपाल के बीच नई एक्सप्रेस ट्रेन को मंजूरी

  • धनबाद को देश के मध्य भाग से मिलेगी सीधी रेल कनेक्टिविटी 

Dhanbad : भारतीय रेलवे ने धनबाद के यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. रेलवे बोर्ड ने भोपाल और धनबाद के बीच नई एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन को मंजूरी दे दी है. जारी आदेश के अनुसार, 11631/11632 भोपाल–धनबाद एक्सप्रेस का संचालन जल्द शुरू किया जाएगा.

 

इस फैसले से झारखंड के कोयलांचल क्षेत्र खासकर धनबाद को देश के मध्य भाग से सीधी रेल कनेक्टिविटी मिल सकेगी. अब तक धनबाद से भोपाल की यात्रा करने वालों कोया तो कई ट्रेनें बदलनी पड़ती थीं या फिर लंबा समय लगता था. नई एक्सप्रेस ट्रेन के शुरू होने से यात्रा न केवल सीधी और आरामदायक होगी, बल्कि इससे समय की भी बचत होगी. 

 

ट्रेन का समय और संचालन

11631 भोपाल–धनबाद एक्सप्रेस 

  • - भोपाल से रात 8:55 बजे प्रस्थान
  • - धनबाद सुबह 8:30 बजे आगमन
  • - संचालन दिन : सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार

 

.11632 धनबाद–भोपाल एक्सप्रेस

  • - धनबाद से सुबह 7:20 बजे प्रस्थान
  • - भोपाल शाम 7:00 बजे आगमन
  • - संचालन दिन : रविवार, बुधवार और शनिवार

 

धनबाद के लिए क्यों है यह ट्रेन अहम

  • - कोयला उद्योग से जुड़े कर्मचारियों और अधिकारियों को सीधा लाभ
  • - पढ़ाई और रोजगार के लिए मध्य प्रदेश जाने वाले छात्रों को सुविधा
  • - व्यापारियों और नौकरीपेशा यात्रियों की यात्रा होगी आसान
  • - लंबी दूरी की यात्रा में समय और परेशानी दोनों में होगी कमी

 

रास्ते में प्रमुख ठहराव

 नई एक्सप्रेस ट्रेन सिंगरौली, चोपन, रेनुकूट, डाल्टनगंज, गढ़वा रोड, बरकाकाना, रांची रोड, बोकारो थर्मल, चंद्रपुरा और कतरासगढ़ जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी. इससे धनबाद का संपर्क झारखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई इलाकों से मजबूत होगा.

 

कोच और सुविधाएं

यह ट्रेन आधुनिक ICF कोचों के साथ चलेगी, जिसमें स्लीपर और जनरल कोच शामिल होंगे. ट्रेन का रखरखाव भोपाल में किया जाएगा. रेलवे बोर्ड ने निर्देश दिए हैं कि इस ट्रेन को जल्द से जल्द सुविधाजनक तारीख से शुरू किया जाए. आवश्यकता पड़ने पर पहली यात्रा को विशेष ट्रेन के रूप में चलाकर बाद में नियमित सेवा में बदला जाएगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp